OLA S1 X: भारतीय बाजार का एक बहुत धांसू इलेक्ट्रिक स्कूटर जो मार्किट में अपने फीचर की वजह से मार्किट में फेमस हो रहा हैं इस इलेक्टर्स स्कूटर का नाम है ओला s 1 यह स्कूटर ओला कंपनी द्वारा बनाया गया हैं. इसी के साथी यह इलेक्ट्रिक स्कूटर भारतीय बाजार में चार वेरिएंट और साथ बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में उपलब्ध है. अगर आप भी एक कम कीमत में आने वाला और बेहतरीन इलेक्ट्रिक स्कूटर ढूंढ रहे हैं तो यह पोस्ट आपके लिए ही है. आगे इसकी और सभी जानकारी दी गई है.
OLA S1 X Battery and range
ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटी में दमदार बैटरी मिलने वाली है और ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटी की दमदार बैटरी 7.4 घंटे का समय लेती है चार्जिंग के लिए और साथ ही ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटी में 90 किमी प्रति घंटा की अधिकतम स्पीड जेनरेट करने की क्षमता है इसी के साथ ओला इलेक्ट्रिक स्कूटी तीन राइडिंग मोड्स – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स देखने को मिलते हैं इसके अलावा ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटी स्कूटी में 151 की रैंज प्रदान करती है और यह बोला की स्कूटी एक बार फुल चार्ज होकर 95 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखती है.
OLA S1 X Features
ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटी में LCD स्क्रीन, स्पीडोमीटर, इंस्टेंट अलार्म, कम बैटरी स्विच, क्लॉक, ट्रिप टाइप मीटर, रिवर्स मोड, ओड़ोमीटर,ट्रिपमीटर,यूएसबी चार्जिंग पोर्ट,ब्लूटूथ कनेक्टिविटी,एक शानदार सीट, म्यूजिक कंट्रोल, जैसे फीचर मिलते हैं और उनके सारे फीचर ओला S1 इलेक्ट्रिक लौ फीचर्स प्राइस वाली इलेक्ट्रिक स्कूटी के हैं.
OLA S1 X Price
अगर ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटी के दमदार प्राइस की बात करें तो ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटी भारतीय ऑटोमोबाइल मार्केट में तीन अलग-अलग वैरायटी के साथ उपलब्ध की गई है ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटी की सबसे लो वैरायटी की कीमत 69,999 रुपये एक्स शोरूम है और ओला S1 इलेक्ट्रिक स्कूटी की मीडियम वैरायटी की कीमत 1,04,999 एक्स शोरूम है इसके अलावा टॉप वैरायटी की कीमत 1,29,999 रुपए है.
यह भी पढ़े :
Honda Dio के शानदार कलर और खचाखच फीचर ने उदा दी TVS की नीन्द
TATA ने पेश किया इस मजबूत SUV का न्यू मॉडल, कीमत सिर्फ 8 लाख से शुरू
Hero की इस स्कूटी को ले जाये मात्र 13 हजार में घर, जाने इसका नया EMI प्लान
Tata Curvv 2024 ने मचाया मार्केट में भूचाल, इतना जबरदस्त फीचर देख हो जाओगे हैरान