Ola S1 X: देश में इलेक्ट्रिक टू व्हीलर सेगमेंट में Ola का ही दबदबा बना हुआ हैं, हाल ही में जारी रिपोर्ट के अनुसार इस इलेक्ट्रिक मार्केट में Ola की 49% से भी ज्यादा की हिस्सेदारी बताई गयी हैं। दिग्गज कंपनी के Ola S1 X स्कूटर की बिक्री ही सबसे ज्यादा देखि गयी हैं। यह स्कूटर काफी शानदार रेंज के साथ दमदार पावर और टेक्नोलॉजी के लिए पसंद किये जा रहे हैं।
3 वेरिएंट में उपलब्ध
Ola S1 X मार्केट में 3 वेरिएंट में उपलब्ध हैं जिनमे आपको 2kWh, 3kWh और 4kWh का बैटरी पैक ऑप्शन मिलता हैं। सभी स्कूटर में 2.7kW मोटर लगी हैं, जो की 6kW की मैक्सिमम पावर आउटपुट देती है।
190 km तक की रेंज
रेंज की बात कि जाये तो लाइनअप के 2kWh बैटरी पैक वाले स्कूटर की रेंज 95km रहती हैं, वही 3kWh बैटरी पैक वेरिएंट की रेंज 143km और 4kWh बैटरी पैक वैरिएंट की रेंज 190km तक रहती हैं।
आधुनिक फीचर्स
Ola S1 X लाइनअप के सभी स्कूटर में आपको 4.3 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल मिलता है, वही Ola S1 X+ में 5 इंच का LCD इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है। सभी स्कूटर में ऑल-एलईडी लाइटिंग सेटअप के साथ ही साइड स्टैंड अलर्ट, रिवर्स मोड और 34 लीटर अंडरसीट स्टोरेज दी गयी है।
ब्लूटूथ कनेक्टिविटी
स्कूटर के सभी चार वेरिएंट में आपको तीन राइडिंग मोड – इको, नॉर्मल और स्पोर्ट्स मिल जाते हैं। स्कूटर में OTA अपडेट, रिमोट बूट अनलॉक, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, नेविगेशन और क्रूज़ कंट्रोल जैसी आद्युनिक सुविधाएं भी इस लाइनअप में मिल जाती हैं।
इतनी हैं कीमतें
देश में Ola S1 X लाइनअप की कीमतों की बात की जाये तो यह 75,000 रूपए शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से मिलने लगती हैं और Ola S1 X+ वेरिएंट के लिए 1 लाख रूपए एक्स शौरूम रहती हैं। इसका मुकाबला मार्केट मे हीरो इलेक्ट्रिक ऑप्टिमा, TVS iQube, एम्पीयर मैग्नस ईएक्स और एथर 450एस जैसे स्कूटर से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
इस ब्रांड न्यू Mahindra SUV ने मचाया कोहराम, सिर्फ 20 हजार की बनेगी EMI, देखिये बेस्ट EMI प्लान
सपनों की सवारी, N150 Pulsar की ये खूबी खरीदने पर कर देगी मजबूर, जाने डिटेल
छोटी गाड़ी बड़ा धमाका, फोर्ड EcoSport SE की वापसी से घबराई Mahindra और Tata
Activa की पूरी महफ़िल लूट रहा Suzuki का ये कंटाप स्कूटर, मॉडर्न फीचर्स से जीता दिल
Harley-Davidson X440 देगा सबको मात, इस बाइक का इंजन देख सब हुए हैरान