Honda Dio : हौंडा को आज इंडिया में बहुत ज्यादा पसंद किया जाता है आने वाले समय में हौंडा अपनी कई अपकमिंग प्रोजेक्ट पर काम कर रहा है भारत में लाखों लोग है जो Honda के बाइक, कार, स्कूटर को पसंद करते है, उन्ही में से एक हौंडा Dio भी शामिल है यह स्कूटर Honda की सबसे बेहतरीन स्कूटर में से एक है, Honda की यह स्कूटर देखने में बहुत अच्छी लगती है साथ ही इसमें कई बेहतरीन फीचर्स भी दिया गया है तो चलिए इस स्कूटर से जुड़ी सभी जानकारी आप तक शेयर करते है ।
Honda Dio Features
Honda Dio एक इस तरह की स्क्टूर है जो लोगो को अच्छी क्वॉलिटी के Features देने में पुरी तरह से सक्षम है इस स्कूटर में स्टाइलिश लुक, स्पोर्टी हेडलैंप, टेललैंप, आकर्षक ग्राफिक्स और अलॉय व्हील्स, एडवांस्ड स्मार्ट पावर टेक्नॉलजी, फ्यूल इंजेक्शन, टेलिस्कोपिक सस्पेंशन आदि जैसे कई फीचर्स दिया गया है ।
Honda Dio Engine
Honda Dio बहुत ही बढ़िया और पावरफुल इंजन के साथ आता है, इस Honda Dio में 109.51 cc का पाॅवरफुल इंजन दिया गया है बाइक का इंजन हवा से ठंडा होने में पुरी तरह से सक्षम है, इंजन 7.73 bhp की अधिकतम पावर और 8.9 Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है एक लिटर पेट्रोल में एक स्कूटर को आप 60 KM तक आसानी से चला सकते है होंडा के इस स्कूटर में आप 6 लीटर पेट्रोल रख सकते है जिससे आप 360 KM की दूरी एक बार के तय कर सकतें है।
Honda Dio EMI Plan
Honda की यह स्कूटर आपके लिए बढ़िया विकल्प हो सकता है इस स्कूटर की शुरुआती कीमत ₹70,211 रुपये से शुरू है लेकिन ऑन रोड लाने के लिए अपको ₹74,211 रुपये लग सकतें है, अगर आप इसको किस्तों पर लेना चाहते हैं तो 8 हजार की डाउन पेमेंट करके अगले तीन सालो के लिए 9.7 बियाज पर 2,461 हजार रुपया महीने पर खरीद सकते हैं.
यह भी पढ़े :
TVS Ntorq 125 का धांसू कलर को देख KTM हुई शांत इतना जबरदस्त है रेंज
धाकड़ लुक और प्रीमियम फीचर के साथ वापसी Rajdoot bike 2024, देखे कब होगी यह लांच
Tata Nexon EV के धांसू लुक ने मचाया मार्किट में बवाल, इतना जबरदस्त देख हो जाओगे हैरान
भारतीय मार्केट में पेश हुई Maruti Suzuki Swift LXI, इसका लुक देख सब हुई दीवाने, जाने कीमत