Nissan Micra XV: अगर आप कम कीमत में सस्ती कार लेना चाहते है तो आपके लिए Nissan Micra XV कार बेस्ट होगी क्युकी इस कार में शानदार फीचर्स और जबरजस्त माइलेज देखने को मिलता है आपको बता दें कि Nissan Micra XV कार 18.97 kmpl का जबरजस्त माइलेज देती है, जिसकी कीमत भी आपके बजट में है आप चाहे तो इस कार को EMI पर भी खरीद सकते हैं, आइये जानते हैं कैसे?
Nissan Micra XV Features
Nissan Micra XV कार में पावर स्टीयरिंग, सेंट्रल लॉकिंग, एयर कंडीशनिंग और इलेक्ट्रिक विंडोज जैसे कई फीचर्स दिए गए है। इसके साथ ही इस कार में एयरबैग्स, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और चाइल्ड सीट एंकरेज जैसे सुरक्षा फीचर्स भी दिए गए हैं।
Nissan Micra XV Engine & Mileage
Nissan Micra XV को दो इंजन विकल्पों में उपलब्ध है: 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन और 1.5-लीटर डीजल इंजन. पेट्रोल इंजन 74 bhp की पावर और 104 Nm का टॉर्क देता है, जबकि डीजल इंजन 63 bhp की पावर और 160 Nm का टॉर्क देता है. दोनों इंजनों को 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है। वही अगर इस कार के माइलेज के बारे में बात करें तो Nissan Micra XV पेट्रोल इंजन लगभग 18.97 kmpl का माइलेज देता है, वहीं डीजल इंजन लगभग 23.08 kmpl का माइलेज देता है.
Nissan Micra XV Price
वही अगर Nissan Micra XV के कीमत की बात करें तो Nissan Micra XV कार की कीमत 7.91 लाख रुपये है।
ये भी पढ़े-
भारी डिस्काउंट पर कार खरीदने का हैं सही मौका, Honda ने दिया लाखो रुपयों का डिस्काउंट, जल्दी देखें
ये लो भईया, आ गई आपकी मनपसंद बाइक Suzuki V–Strom 800 DE, जानें कीमत
Interceptor 650 का बाजार खत्म करने आ गया Triumph Street Twin बाइक,महज 52 हजार देकर ले आये घर
कॉलेज के लड़को की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 बाइक, जानें इसमें ऐसा क्या है खास