New Maruti XL7: अगर आप एक नई कार खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको यह समझ नहीं आ रहा है कि कौन सी बाइक खरीदें तो अब आपको घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि आपको कुछ दिन तक इन्तजार करना होगा क्युकी जल्द ही भारतीय बाजार में New Maruti XL7 लॉन्च होने वाली है जो 28KM प्रति लीटर के माइलेज के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, ऑडियो स्पीकर, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंड्राइड ऑटो जैसे अनेको फीचर्स से लैस होगी, आइये जानते हैं New Maruti XL7 कार के बारे में पूरी डिटेल
New Maruti XL7 Features
मारुति की इस नई गाड़ी के फीचर्स की बात करें तो इसमें 8 इंच की टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ में ऑटोमेटिक क्लाइमेट कंट्रोल, क्रूज कंट्रोल, एंटी थेफ्ट अलार्म, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी सिस्टम, ऑडियो स्पीकर, एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले सिस्टम जैसे कई प्रकार के शानदार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
New Maruti XL7 Engine & Mileage
इस गाड़ी के अंदर 1.5-litre K15B petrol engine इंजन लगाया है जो 105 ps की मैक्सिमम पावर और 138 न्यूटन मीटर की मैक्सिमम टॉर्क जनरेट कर सकता है. यह गाड़ी हमें 5 स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन और 4 स्पीड ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन में देखने को मिलेगी। ये कार 28KM प्रति लीटर तक का माइलेज जनरेट करने में सक्षम हो सकती है।
New Maruti XL7 Price & Launch date
मारुति XL7 एक MPV कार है, जो भारत में 12.00 लाख- 13.00 लाख की अनुमानित कीमत पर लॉन्च होगी । XL7 के नवंबर 2024 में लॉन्च होने की उम्मीद है। यह केवल पेट्रोल वर्जन में लॉन्च होगी। मारुति XL7 का मुकाबला मारुति अर्टिगा, KIA कैरेंस, मारुति XL6 से होगा।
यह भी पढ़े-
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक
Bajaj CNG बाइक के बेस और मिड वेरिएंट में नहीं मिलती ये सुविधा! खरीदने से पहले देख लो बड़े अंतर
बाप रे इतना सस्ता! मात्र 2 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाएँ Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक
क्या हुआ जब Bajaj CNG बाइक के ऊपर से गुजरा 10 टन का ट्रक, देखिये माथा घुमाने वाले नतीजे