New Maruti Swift 2024: देश में हाल ही में Maruti Suzuki ने अपनी एकदम नयी Swift 2024 वेरिएंट को पेश किया था, इसे ग्राहकों द्वारा काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा हैं। लेकिन अभी कंपनी ने इस बढ़िया कार पर टैक्स की छूट दे दी हैं जिसके तहत कार पर आप लाखो रुपयों तक की बचत कर सकते हैं, सबसे पहले आपको पूरी जानकारी देते हैं।
1.16 लाख तक की बचत
New Maruti Swift 2024 को कंपनी द्वारा CSD के माध्यम से अवेलेबल कर दिया गया हैं, बता दें की आर्मी के जवानो के लिए ही CSD से कार खरीदने की परमिशन रहती हैं। इस माध्यम से कार खरीदने पर आपको कार पर GST काफी कम देना पड़ता है। इसमें 28% की बज जगह सिर्फ 14% टैक्स ही देना होता है। इसीलिए कार के टॉप वेरिएंट पर आप 1,16,000 रूपए और वही इसे बेस वेरिएंट पर आप 77,000 रूपए तक की बचत कर सकते हैं। कार की डिटेल्स इस प्रकार हैं।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
New Maruti Swift 2024 के इंटीरियर में आपको काफी बढ़िया अपडेटेड फीचर्स मिल जाते हैं, इसमें आपको 9 इंच की फ्री-स्टैंडिंग इंफोटेनमेंट स्क्रीन मिल जाता हैं जो की एंड्रॉयड ऑटो एंड एपल कारप्ले के सपोर्ट भी देखने को मिल जाता हैं। बाकी कार में रियर AC वेंट्स वायरलेस चार्जर और डुअल चार्जिंग पोर्ट भी मिल जाते हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में New Maruti Swift 2024 की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.50 लाख रुपए से रखी गयी हैं वही इसके टॉप वेरिएंट के लिए 9.64 लाख रुपए चुकाने होते हैं। कार में आपको हिल होल्ड असिस्ट, ESP और 6 एयरबैग की सेफ्टी दी गयी हैं।
यह भी पढ़े –
भारतीय बाजार में जल्द ही तबाही मचाने आ रही है 5-Door Mini Cooper कार, जानें कीमत
Yamaha MT-07 का स्पोर्ट बाइक मैं आ रहा है नए-नए फीचर्स, कंटाप लुक बाइक मचा रही मार्केट में धूम
Bajaj Pulsar Ns200 की बाइक हैं एकदम राकेट, भौकाली लुक हैं इसकी खासियत
यामाहा की तेरही करने मार्केट में आ गई BMW R 1300 GS बाइक, 200kmph की टॉप स्पीड से दौड़ेगी