mXmoto M16: भारतीय इलेक्ट्रिक मोटरसाइकिल सेगमेंट में एक और नया बाइक शामिल किया गया है जिसका नाम mXmoto M16 है ये इलेक्ट्रिक बाइक है जिसकी एक्स-शोरूम कीमत 1.98 लाख रुपये है। कंपनी कई तरह के लाभ प्रदान करती है, जिसमें बैटरी पैक के लिए 8 साल की वारंटी, मोटर कंट्रोलर पर 3 साल की वारंटी और फुल मेटल बॉडी शामिल है। आइये जानते है mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में…
mXmoto M16 फीचर्स
mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक में डायनमिक एलईडी हेडलाइट, बेहतर ब्रेकिंग परफॉरमेंस के लिए ट्रिपल-डिस्क ब्रेक सिस्टम, एलईडी टर्न इंडिकेटर, स्मार्ट ऐप, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, एंटी-स्किड असिस्ट, पार्किंग असिस्ट, ऑन-बोर्ड नेविगेशन के साथ कॉलिंग और ब्लूटूथ साउंड सिस्टम जैसे अनेको फीचर्स शामिल किये गए है।
mXmoto M16 रेंज
MXmoto M16 क्रूजर इलेक्ट्रिक बाइक में कंपनी ने एड्जेस्टेबल रेसिंग मोटरसाइकिल टाइप सेंट्रल शॉक ऑब्जर्वर दिया है. कंपनी का दावा है कि ये बाइक सिंगल चार्ज में 200 किलोमीटर तक का ड्राइविंग रेंज देती है और इसकी बैटरी महज 3 घंटे में फुल चार्ज हो जाती है।
mXmoto M16 कीमत
mXmoto ने कुछ दिनों पहले mXmoto M16 इलेक्ट्रिक बाइक को 1.98 लाख रुपये की एक्स-शोरूम कीमत पर लॉन्च किया था। कंपनी की ये ई-बाइक एक बार चार्ज करने पर 160 किलोमीटर से 200 किलोमीटर की क्लेम्ड रेंज के साथ आती है।
ये भी पढ़े-
Skoda Superb का दबदबा जारी, टोयोटा फॉर्च्यूनर को भी मात देती है ये कार, कीमत इतनी…
बाप रे! मात्र 2 सेकंड में 100km की स्पीड पकड़ती है Bugatti First Hybrid Car, जानें फीचर्स
Punch ने अपनी बिक्री से कर दी सबकी बोलती बंद, इतनी बिकी गाड़ी की बन गयी नंबर 1 SUV
मार्केट में आते ही भवंडर मचा देगी Tata Harrier EV कार, 360-डिग्री कैमरे के साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स
ये इलेक्ट्रिक SUV कर देगी TATA Electric का करियर खराब, 318 km की रेंज हैं एकदम बवाल