461KM का रेंज प्रदान करती है MG ZS EV कार, 360 -डिग्री कैमरा के साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स, जानें डिटेल

Mahima Gupta
4 Min Read
MG ZS EV

MG ZS EV: इलेक्ट्रिक गाड़ियों का क्रेज बाजार काफी तेजी से बढ़ रहा है और अगर हम बात करें इलेक्ट्रिक एसयूवी की तो इनमें एक ऐसी गाड़ी हैं जो सड़कों पर सबसे ज्यादा दिखाई देती हैं। जिसका नाम MG ZS EV है ये कार 360 – डिग्री पार्किंग कैमरा और रियर ड्राइव असिस्ट फीचर शामिल किया है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट जैसे अनेको फीचर्स से लैस है, इस गाड़ी को 0 से 80 पर्सेंट तक चार्ज करने में 60 मिनट का समय लगता है जो सिंगल चार्ज में 461 km तक की रेंज देती है।

TVS iQube का धाकड़ लुक करेगा सबको पानी पानी, इसके आगे होगा सबका सिस्टम हैंग 

MG ZS EV Features

 MG ZS EV में 360 – डिग्री पार्किंग कैमरा और रियर ड्राइव असिस्ट फीचर शामिल किया है, जिसमें ब्लाइंड स्पॉट डिटेक्शन, लेन चेंज असिस्ट और रियर क्रॉस ट्रैफिक अलर्ट शामिल हैं। हालांकि, जैसे आपको Astor में डैशबोर्ड माउंटेड रॉबोट असिस्टैंड मिलता था वो यहां ZS EV में नहीं मिलता। दूसरे फीचर्स की बात करें तो इसमें पैनोरामिक सनरूफ, अपडेटेड i-Smart कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी, वायरलेस चार्जिंग, डिजिटल ब्लूटूथ की, 6 एयरबैग्स, हिल डीसेंट कंट्रोल, TPMS, ESC और दूसरे फीचर्स दिए गए हैं। कनेक्टेड फीचर्स के तौर पर आपको 75 से ज्यादा कनेक्टेड फीचर्स मिलते हैं,

MG ZS EV Range & Battery

इसमें आपको 50.3 kWh का बैटरी पैक मिल जाता है जो कि टाइप 2 प्लस CCS चार्जर कनेक्श के साथ आता है। 7.4 kW के चार्जर से चार्ज करने पर इस गाड़ी को 0 से 100 पर्सेंट चार्ज होने में करीब 9 घंटे का वक्त लगता है और अगर आप 50 kW CCS चार्जर से चार्ज करते हैं जो 0 से 80 पर्सेंट यह सिर्फ 60 मिनट में चार्ज हो जाएगी। कंपनी के मुताबिक सिंगल चार्ज पर ये 461 km तक की रेंज देती है, जो कि पुराने मॉडल के मुकाबले करीब 42km किलोमीटर ज्यादा है। पहले कंपनी 419 किलोमीटर की रेंज का दावा करती थी। यानी अब रियल वर्ल्ड कंडीशन में आपको आराम से 300 से 320 किलोमीटर तक की रेंज मिल जाएगी।

MG ZS EV

MG ZS EV Price

MG ZS EV को दो वेरिएंट्स Excite और Exclusive में लॉन्च किया गया है। 21.99 लाख रुपये इसके Excite वेरिएंट की कीमत है और 25.88 लाख रुपये एक्स-शोरूम इसके Exclusive वेरिएंट को खरीदने के लिए देने होंगे। पहले ZS EV की कीमत 21.49 लाख से 25.18 लाख रुपये रखी गई थी। वहीं, सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक एसयूवी Tata Nexon की कीमत 14.29 लाख रुपये से लेकर 16.90 लाख रुपये है।

यह भी पढ़े-

Mercedes-Benz ने भारत में लॉन्च की Mercedes EQA 250+ इलेक्ट्रिक एसयूवी, जानें कीमत

Maruti Suzuki के इस कार पर मिल रहा है 1 लाख रुपये का बम्पर छूट, फीचर्स भी मिलेंगे जबरदस्त, जानिए

4 सेकेंड में 100 किमी की रफ्तार पकड़ती है Land Rover Defender OCTA कार, जानें खासियत

सोचो मत सिर्फ 1 लाख रुपये शो-रूम में जमा करके घर ले जाओ New Maruti Suzuki Swift कार

मात्र 30 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Bajaj Pulsar P125 बाइक, जानें EMI प्लान की पूरी गणित

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment