MG Gloster Desertstorm: भारतीय बाजार में भौकाली लुक वाली SUV में Fortuner का बड़ा नाम हैं दमदार लोगो से लेकर राजनेताओ तक सभी इसका दम खम से उपयोग करते हैं। लेकिन अब बाजार में Fortuner को टक्कर देने के लिए MG Gloster Desertstorm SUV आने लगी हैं जो की अब डीलरशिप पर पहुंचने लगी।
हाई पॉवर इंजन
MG Gloster Desertstorm में आपको पॉवरट्रेन के तौर पर ऑल-व्हील-ड्राइव (AWD) के साथ 2-लीटर ट्विन-टर्बो डीजल इंजन मिलता है जो की 215 PS पावर और 478 Nm का टॉर्क बनाते हैं। SUV में 8-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन मिलने वाला है। वही रियर-व्हील-ड्राइव (RWD) में 2-लीटर डीजल इंजन मिलता है, जो की 161 PS पावर और 373 Nm टॉर्क का निर्माण करता है।
सनरूफ वाला इंटीरियर
MG Gloster Desertstorm में मिलने वाले इंटीरियर फीचर्स की बात करे तो इसमें आपको पैनोरमिक सनरूफ़ के साथ वेंटिलेटेड ड्राइवर सीट, पावर्ड टेलगेट मिलने वाले हैं। एक 12.3 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम और फ़ुल-डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलने वाला हैं जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले को सपोर्ट करेगा।
सेफ्टी फीचर्स
सेफ्टी के तौर पर MG Gloster Desertstorm में एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) सूट, लेन-कीप असिस्ट, अडैप्टिव क्रूज़ कंट्रोल, इमरजेंसी ब्रेकिंग और 360-डिग्री कैमरा मिलता है। अन्य फीचर्स के तौर पर इसमें ORVM’s, लग्जरी डोर हैंडल, रूफ-रेल, स्पॉइलर और अलॉय व्हील मिलने वाले हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में MG Gloster Desertstorm की कीमतें 41 लाख रूपए एक्स शोरूम से शुरू होती हैं। इसका मुकाबला टोयोटा फॉर्च्यूनर, स्कोडा कोडियाक जैसी SUV से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
मार्केट में जल्द ही गर्दा मचाने आ रही है, Mahindra Bolero EV, जानें खासियत
बाइक की कीमत पर घर लाएं Maruti WagonR कार, olx पर मिल रहा है शानदार ऑफर
सारी गाड़ियों को पछाड़ खूब बिकी Toyota Glanza, कम कीमत से खुश हुए ग्राहक
प्रीमियम फीचर्स के साथ मार्केट में धूम मचा रही है Skoda Kushaq Onyx कार, जानें डिटेल
अंतरराष्ट्रीय बाजार में धमाल मचाने आया 2025 KLX 230R S, जानें डिटेल