580Km की रेंज के साथ भारतीय मार्केट में तहलका मचाएगी MG Cyberster इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार

Mahima Gupta
3 Min Read
MG Cyberster

MG Cyberster: भारतीय मार्किट में हर रोज नई-नई इलेक्ट्रिक गाड़ियां लॉन्च होती रहती है जो अपने शानदार फीचर्स और दमदार रेंज, के लिए जानी जाती है। आपको बता दें कि इलेक्ट्रिक वाहनों के प्रति इस समय लोगों का क्रेज लगातार बढ़ता जा रहा हैइसी बिच भारतीय बाजार में देश की दूसरी सबसे बड़ी इलेक्ट्रिक कार निर्माता कंपनी MG Motor ने अपनी नई इलेक्ट्रिक स्पोर्ट कार लॉन्च करने की तैयारी में है जिसका नाम MG Cyberster है। जो सिंगल चार्ज में 580Km की रेंज प्रदान करने में सक्षम होगी।

MG Cyberster फीचर्स

वही अगर MG Cyberster के फीचर्स के बारे में बात करे तो कंपनी की ओर से इसमें LED टेल लाइट्स और स्प्लिट रियर डिफ्यूज़र, Apple CarPlay और Android Auto के लिए वायरलेस कनेक्टिविटी, एक बिल्ट-इन 5G सिम, कनेक्टेड कार फीचर, वायरलेस चार्जिंग, डुअल जोन क्लाइमेट कंट्रोल, वेंटेलेटिड सीट्स, विभिन्न ड्राइविंग मोड, एक प्रीमियम Bose ऑडियो सिस्टम और क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8155 चिप जैसे फीचर्स शामिल है।

इस कार के साइज़ की बात करें तो इसकी लंबाई 4,533 मिमी, चौड़ाई 1,912 मिमी, उंचाई 1,328 मिमी और इसमें 2,689 मिमी का व्हीलबेस दिया गया है. केवल दो सीटों के साथ आने वाली इस स्पोर्ट कार के केबिन में आपको पर्याप्त जगह मिलेगी. इसके अलावा कार में 19 से 20 इंच का डायमंड कट अलॉय व्हील दिया गया है।

MG Cyberster बैटरी और रेंज।

MG Cyberster

MG Cyberster में दो इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ एक बड़ा 77kWh बैटरी पैक भी मिलेगा जो संयुक्त रूप से 535hp और 725Nm का पीक टॉर्क जेनेरट करता है। ये वेरिएंट सिंगल चार्ज में 580 किमी की रेंज देगा. कंपनी का कहना है कि ये स्पोर्ट कार महज 3.2 सेकंड में 0-100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ सकती है।

MG Cyberster कीमत

आपको बता दें कि MG Cyberster को अंतरराष्ट्रीय बाज़ारों में साल 2024 के अंत तक लॉन्च किया जाएगा। MG Cyberster के कीमत के बारे में कंपनी का कहना है कि ये एक स्पोर्टकार होगी जिसकी कीमत 50,000 GBP पाउंड हो सकती है. जो कि भारतीय मुद्रा में तकरीबन 53 लाख रुपये के आसपास होगी।

यह भी पढ़े-

बाप रे इतना सस्ता ! स्मार्टफोन की कीमत में मिल रहा है TVS Zest 110 स्कूटर, जल्दी खरीदें

Lexus LM कार में मिलते हैं TV, फ्रिज जैसे अनेको फीचर्स, कीमत जान लिए तो पैरो तले जमीन खिसक जाएगी

Skoda को पसंद करने वालो के लिए बेस्ट हैं ये वाली कार, 20km माइलेज और इतनी हैं कीमत

Mercedes C 300 AMG में 360-डिग्री कैमरा के साथ मिलते है अनेको फीचर्स, जानें डिटेल

Bajaj Platina 110 के माइलेज ने किया सबका सिस्टम हैंग, देती है कम में 70 का ताबड़तोड़ माइलेज, जाने डिटेल

लग्जरी फीचर्स के साथ भारतीय मार्केट में एक बार फिर से लॉन्च होगी Maruti Celerio कार

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment