MG Cloud EV: एमजी मोटर ने अपनी नई इलेक्ट्रिक कार MG Cloud EV को जल्द ही मार्केट में लॉन्च करने वाली है. यह एक क्रॉसओवर 5 सीटर इलेक्ट्रिक कार होगी जिसमें 460 किमी की रेंज मिलेगी। आइये जानते हैं MG Cloud EV के बारे में विस्तार से…
MG Cloud EV फीचर्स
MG Cloud EV इलेक्ट्रिक कार एडीएएस, स्मार्ट टेलगेट, एडेप्टिव क्रूज़, 360 ड्रिग्री कैमरा, कनेक्टेड कार तकनीक, लेन रिकॉग्निशन, सेफ डिस्टेंस, ब्रेकिंग असिस्टेंस और ऑटोमैटिक लाइट जैसे आधुनिक सेफ्टी फीचर्स के साथ लॉन्च होगी।
MG Cloud EV बैटरी
MG Cloud EV के बैटरी की बात करें तो इसमें एक 50.6kWh की बैटरी दी गई है जो लिथियम फेरो फॉस्फेट (एलएफपी) प्रकार का है. इस बैटरी को एक इलेक्ट्रिक मोटर से कनेक्ट किया गया है जिसकी मदद से यह कार एक बार फुल चार्ज होने पर करीब 460 किमी की रेंज देती है. वहीं इलेक्ट्रिक मोटर 134hp की पॉवर के साथ 200Nm का टॉर्क जनरेट करता है
MG Cloud EV कीमत
MG Cloud EV कार के कीमत की बात की जाए तो भारत में MG Cloud EV की कीमत 20 लाख रुपए के आसपास हो सकती है। वही अगर लॉन्चिंग डेट की बात की जाये तो अभी तक यह कार भारतीय मार्केट में उपलब्ध नहीं है और नहीं अभी तक इसकी लॉन्च की पुष्टि की गई है।
ये भी पढ़े-
कॉलेज की लड़कियों के लिए परफेक्ट है One Electric Scooter, 15,385 रुपए में खरीदें
मार्केट में बवाल मचाने आई Toyota Fj Cruiser कार, कीमत आपके बजट में है भाई
चाहे कोई भी आ जाएँ, मार्केट में बादशाह Scorpio के आगे हो जाता हैं फ़ैल, ग्राहक जमकर खरीद रहे Scorpio
440cc के धधकते इंजन के साथ Hero की ये बाइक हैं एकदम बिंदास, मॉडर्न फीचर्स और हाई पावर