कम बजट में Creta को सीधी टक्कर देती हैं MG की ये ताकतवर कार, फीचर्स इतने सारे

Mayur Gawhade
3 Min Read

MG Astor: दोस्तों देश में कार और SUV की डिमांड हर दिन बढ़ रही हैं और लोगो की रूचि इनमे बढ़ते ही जा रही हैं लेकिन अच्छी SUV लेने के लिए बजट भी उतना ही तगड़ा चाइये रहता हैं लेकिन अगर आप फैमिली के हिसाब से एक बेहतरीन कार ढूंढ रहे हैं तो अब आपकी तलाश खत्म होती हम आपको एक ऐसी कार के बारे में बताने वाले हैं जो की कम कीमतों में भी अच्छी अच्छी गाड़ियों को टक्कर देती हैं।

धाकड़ इंजन पावर के साथ MG Astor

MG Astor में आपको 1349 cc से लेकर 1498 cc तक इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते है। कार में आपको 138 bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 220Nm का पीक टॉर्क देखने को मिल जाता है, वही बेहतरीन पर्फोर्मस के लिए इसमें आपको 6 स्पीड मैनुअल और ऑटोमैटिक दोनो ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता हैं। कार में आपको टर्बों चार्ज्ड इंजन का ऑप्शन भी मिलता है, जो सड़क पर हाई परफॉरमेंस देता है।

बेहतेरीन फीचर्स का जलवा

फीचर्स के तौर पर आपको MG Astor में इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल और क्रूज कंट्रोल जैसे एडवांस फीचर्स मिल जाते हैं। वही कार में लेन-कीपिंग अलर्ट और आकर्षक एलईडी लाइट मिलते हैं। वही ख़ास बात यह हैं की इसमें आपको पैरोनमिक सनरूफ भी दिया गया हैं जिससे कार को हाई क्लास लुक मल जाता है। सेफ्टी फीचर्स के तौर पर इसमें आपको 6 एयरबैग की सेफ्टी और एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम भी मिल जाता है।

18 km का मस्त माइलेज

MG Astor
MG Astor

अन्य सुविधाओं में MG Astor में आपको एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले मिलता है साथ ही रियर सीट पर आरामदायक AC वेंट मिल जाते हैं। कार में वायरलेस चार्जर, डिपार्चर असिस्ट, हाई-बीम असिस्ट, ब्लाइंड-स्पॉट डिटेक्शन, रियर पार्किंग सेंसर, 488 लीटर का बड़ा बूट स्पेस मिल जाता हैं। यह एक 5 सीटर कार हैं जो की आपको 18 किलोमीटर प्रति लीटर का एवरेज माइलेज दे देती हैं।

कीमतें

भारतीय बाजार में MG Astor कार की शुरुआती कीमत 9.98 लाख रुपये एक्स शोरूम रहती हैं वही इसके मॉडल के लिए यह 22.33 लाख रुपये ऑन रोड प्राइस तक जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में Hyundai Creta, Kia Seltos, Honda Elevate, Maruti Grand Vitara, Toyota Hyryder, VW Taigun और Skoda Kushaq जैसी गाड़ियों से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

मात्र 13 हजार में घर आ जाएगी पहाड़ो की रानी TVS Ronin, देखिये कैसे

इस ब्रांड न्यू Pulsar को घर ले जाएँ सिर्फ 35 हजार में, देखिये कैसे

Bajaj की ये बाइक देती है दमदार फीचर के साथ धांसू माइलेज, जाने इसकी डिटेल

Honda Shine का 55 का माइलेज ने कर दी हीरो की सीटी गुल, जाने कितनी है कीमत

Honda की ये बाइक दे रही 65 का माइलेज, अब पेट्रोल की चिंता ख़तम

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment