Maruti WagonR: अगर आप भी कोई कार अपने परिवार के लिए खरीदना चाहते हैं लेकिन आपको कोई अच्छी कार EMI पर नहीं मिल रही हैं तो हम आपको Maruti WagonR पर मिलने वाले आसान EMI प्लान की डिटेल्स आपको देने वाले हैं।
CNG में भी उपलब्ध
Maruti WagonR एक काफी किफायती कार हैं जिसमे आपको 998cc और 1197cc का इंजन ऑप्शन मिलता हैं। वही कार का CNG वेरिएंट भी काफी पसंद किया जाता है। कार में आपको मैन्युअल और आटोमेटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिल जाता हैं।
28km तक का माइलेज
माइलेज को लेकर भी कार काफी अच्छी हैं इसमें आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है जो की इसे ख़ास बना दिया हैं। कार के आटोमेटिक वेरिएंट द्वारा 28 किलोमीटर प्रति लीटर के माइलेज का दावा किया जाता है।
सेफ्टी के साथ
Maruti WagonR के अंदर आपको 12 से ज्यादा सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं और इसमें एयरबैग्स के साथ ही ABS और EBD भी मिलता हैं। बाकी सीट बेल्ट रिमाइंडर, ऑटोमैटिक डोर लॉक, रियर पार्किंग सेंसर, चाइल्ड प्रूफ रियर डोर लॉक, होल्ड असिस्ट जैसी सुविधाएं भी मिलती हैं।
इंटीरियर
इंटीरियर में आपको एक 7-इंच की टचस्क्रीन डिस्प्ले मिल जाती हैं और इसे के साथ 4-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम भी दिया गया हैं। बाकी स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो और फोन कण्ट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गये हैं।
इतनी हैं कीमत और EMI
भारतीय बाजार में Maruti WagonR की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6 लाख रूपए से रहती हैं और टॉप वेरिएंट के लिए 7.50 लाख रूपए तक जाती हैं। वही आप 61,000 रूपए की डाउन पेमेंट कर मात्र 14,000 रूपए प्रति माह की EMI पर कार को घर ला सकते हैं।
यह भी पढ़े –
सबसे ज्यादा किफायती रहने वाली हैं Bajaj की CNG बाइक, इस तारीख को होने वाली हैं लांच
Activa और Jupitor की बेइज्जती करने आया Yamaha का स्मार्ट स्कूटर, इतनी हैं कीमत
Tata इस मशहूर इलेक्ट्रिक कार पर इस महीने बचाये हजारो रूपए, ऑफर का जल्दी उठाये फायदा
MG ने अपने बेमिसाल SUV पर दे डाला लाखो रुपयों का डिस्काउंट, जेब में पैसा बचाना हैं तो अभी उठा लो
Maruti की ये कार आज भी बनी हुई हैं भारतीयों की पहली पसंद, कम कीमत और लाजवाब माइलेज हैं कारण