Maruti WagonR: दोस्तों अगर आप भी एक ऐसी फैमिली कार की तलाश में हैं जो की परिवार की कार में घूमने की इच्छा भी पूरी कर दें और आपकी जेब भी ज्यादा हल्की न करे तो आपके लिए मारुती सुजुकी की कार सबसे बढ़िया होगी। दोस्तों मारुती सुजुकी फैमिली कार बनाने वाली बेस्ट कंपनी हैं जो कम बजट में भी अच्छे फीचर्स और माइलेज ऑफर करती हैं।
आकर्षक डिज़ाइन के साथ Maruti WagonR
बता दें की हम बात कर रहे हैं Maruti WagonR के बारे में जो की देश की काफी पसंद की जाने वाली कार हैं। यह 2024 वेरिएंट में भी पेश लो गयी हैं। इसमें अब ज्यादा चौड़े हेडलैंप्स, आकर्षक ग्रिल और काफी बड़ा बूट स्पेस देखने को मिल जाता हैं। कार का इंटीरियर भी अपग्रेड किया गया हैं, अब यह पहले से जयदा आरामदायक और प्रीमियम फील देता हैं।
32 km का तगड़ा माइलेज
Maruti WagonR में आपको 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन ऑफर किया जाता हैं। एक फैमिली कार के लिए यह इंजन काफी सही माना जाता हैं जो की किफायती भी रहता हैं। इस कार के पेट्रोल वेरिएंट में आपको 32 km/l तक का माइलेज देखने को मिल जाता हैं। वही CNG वेरिएंट की बात करे तो इसमें आपको 25 km/kg का माइलेज मिल जायेगा।
सेफ्टी फीचर्स पर काम
वैसे गाड़ियों की कीमत को कम रखने और बजट को न बिगाड़ने के लिए मारुती की गाड़ियों में सेफ्टी कम देखने को मिलती हैं। लेकिन अब नई WagonR में सुरक्षा पर ज्यादा ध्यान देने का प्रयास किया गया हैं। कार में आपको anti-Lock Braking System (ABS), Electronic Brakeforce Distribution (EBD), Central Locking, Child Lock, Engine Immobilizer और पार्किंग सेंसर जैसे कई आधुनिक और मददगार फीचर्स देखने को मिल जाते हैं।
भारतीय बाजार में कीमतें
Maruti WagonR की कीमतो पर नजर डाले तो इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 5.49 लाख से रहती हैं। आप इसे डाउन पेमेंट के साथ फाइनेंस की सुविधा में घर ले जा सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पास के मारुती सुजुकी शोरूम से संपर्क कर के EMI प्लान की जानकारी लेने होगा। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला TATA Punch जैसी गाड़ियों के साथ रहता हैं।
यह भी पढ़े –
Splendor के इस मॉडल से तो Pulsar भी दर जाती हैं, 80 km माइलेज ने बढ़ाई डिमांड
इज्जत में चार चाँद लगा देगी ये नयी Jawa Perak, लांच होते ही मच गयी धूम
इस इलेक्ट्रिक बाइक ने छुड़ाए कार के छक्के, 323 Km रेंज ने मचाया बवाल
Activa 7G से कई गुना शानदार रहेगी Suzuki Access Electric, रेंज ने चौंकाया
सिर्फ 15 हजार की EMI पर घर लें जाये चम चमाती Maruti Ertiga, ऑफर न मिलेगा दोबारा
How GST for Cars ? Range of GST as per price
Dear Mayur
Looking forward for your comments.
Regards