Punch का सूपड़ा साफ़ करने आ रही तगड़ी वाली WagonR, बोल्ड डिज़ाइन

Mayur Gawhade
3 Min Read

Maruti WagonR 2024: दोस्तों देश में मारुती की गाड़ियों को बहुत पसंद किया जाता हैं, इनकी कार फैमिली फ्रेंडली और बजट फ्रेंडली होती हैं इसीलिए यह ग्राहकों को लुभाती हैं। Maruti Suzuki बहुत ही जल्द देश में अपनी प्रसिद्ध कर WagonR का नया वेरिएंट पेश करने वाली हैं। नयी कार में बोल्ड डिज़ाइन और कई सारे अपग्रेड किये गए हैं।

आकर्षक रेंज में Maruti WagonR

Maruti WagonR देश में पहले से ही कई परिवारों की खुशियां बटोर चुकी हैं और अब इसका Maruti WagonR 2024 मॉडल की पेशकश जल्द ही होने वाली हैं। नयी कार में आपको पहले से ज्यादा अग्रेसिव डिज़ाइन और बोल्ड लुक देखने को मिलने वाला हैं। नयी कार 4 रंग विकल्प में उपलब्ध होने वाली हैं जिसमे metallic gray, solid white, और classic black शामिल होने वाला हैं।

फीचर्स से भरपूर

नयी Maruti WagonR फीचर्स से लोडेड रहने वाली हैं, इसमें नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, एडवांस डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर जिसमे कार की सभी जरुरी जानकारी ड्राइवर को दिखेगी। इंटीरियर में पावर विंडोज भी देखने को मिलेगी।

सेफ्टी फीचर्स

कार में पैसेंजर और ड्राइवर की सेफ्टी के लिए एयरबैग्स की सुविधा भी मिलने वाली हैं। साथ ही एबीएस (ABS) और ईबीडी (EBD) जैसे आधुनिक ब्रेकिंग सिस्टम भी कार में मिलने वाले हैं।

दमदार इंजन के साथ

Maruti WagonR 2024

Maruti WagonR 2024 में 1.0 लीटर और 1.2 लीटर K-Series इंजन देखने को मिल सकता हैं। यह इंजन 56BHP की पावर के साथ 113NM टॉर्क का बनाता हैं। कार इस इंजन के साथ 25km/l का माइलेज देगी ऐसा अनुमान लगाया गया हैं।

भारत में कीमतें

Maruti WagonR 2024 एक अफोर्डेबल कार होगी जो की आम आदमी के बजट में होते हुए भी सारे फीचर्स से लेस होने वाली हैं। इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 5 लाख रूपए से 7 लाख रूपए के बीच होने का अनुमान हैं। कार का भारतीय बाजार में Tata Tiago और Citroen C3 जैसी कार के साथ रह सकता हैं।

इंजन998 सीसी – 1197 सीसी
पावर 55.92 – 88.5 बीएचपी
टॉर्क113 एनएम – 89 एनएम
ट्रांसमिशन मैनुअल/स्वचालित
माइलेज 23.56 – 25.19 किमी प्रति लीटर
ईंधनपेट्रोल/सीएनजी
Maruti WagonR 2024

यह भी पढ़े –

भारत में इस कार की बिक्री ने छुए आसमान, यकीन करना मुश्किल

Splendor का सिरदर्द बन गयी हैं Bajaj की ये बाइक, लक्ज़री और किफायती

जेब में छाई हैं कंगाली तो सिर्फ 25 हजार में खरीद लो Hf Deluxe, हो जाएगा सपना पूरा

300 किलो मीटर की धासु रेंज के साथ हाजिर है JHEV की धासु इलेक्ट्री स्कूटर मात्र इतनी कीमत

बुलट से कट्टर दुश्मनी करने आयी Jawa की ये पॉवरफुल बाइक, 35 km माइलेज

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment