Maruti WagonR 2024: देश में फैमिली कार बनाने वाली कंपनी मारुती सुजुकी अपने ग्राहकों को नए नए कार लांच कर के आकर्षित कर रही हैं। कुछ ही समय पहले दिग्गज कंपनी द्वारा Swift का नया 2024 मॉडल पेश किया गया था लेकिन अब खबरें आ रही हैं की अब कंपनी WagonR का भी न्यू मॉडल लाने वाली हैं। नए कार की कुछ डिटेल्स हमारे पास हैं आप नीचे पढ़ पाएंगे।
बेहतरीन इंजन पॉवरट्रेन
Maruti WagonR 2024 कार में आपको 3 इंजन विकल्प देखने को मिल सकते हैं जिसमे 1.0 लीटर VXI ATM पेट्रोल इंजन रहेगा जिसके द्वारा 67bhp की पावर के साथ 89nm का पीक टर्क जनरेट किया जायेगा वही दूसरे ऑप्शन में आपको 1.2 लीटर ZXI ATM पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की 90bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 113 nm का धाकड़ पिक टर्क जनरेट करेगा है। वही CNG सिलेंडर मॉडल देखने को मिलेगा।
34 km का धाकड़ माइलेज
न्यू WagonR 2024 में आपको माइलेज भी काफी अच्छा मिलेगा जिससे यह कार और भी किफायती बन जाएगी। इसके द्वारा आपको पेट्रोल VXI ATM इंजन वेरिएंट में 26 किलोमीटर प्रति लीटर का तगड़ा माइलेज माइलेज मिलेगा। वही इसके CNG ट्रिम के द्वारा आपको 34.05 किलोमीटर प्रति किलोग्राम का माइलेज देखने को मिल सकता हैं जो की काफी अच्छा हैं।
इंटीरियर भी हैं जबरदस्त
Maruti WagonR 2024 कार में आपको फीचर्स भी काफी अट्रैक्टिव मिलने वाले हैं जिससे यह कार और भी आधुनिक बन जाएगी। इंटीरियर में एक 7 इंच की बड़ी टच स्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम रहने वाली हैं जिसमे आपको एंड्राइड ऑटो और एप्पल कारप्ले का सपोर्ट मिलने वाला हैं। कार में ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ अच्छा साउंड सिस्टम भी ऑफर किया जा सकता हैं। आटोमेटिक AC अऊर क्रूज कण्ट्रोल भी इसमें आपको मिलेगा।
कीमतें भी किफायती
भारतीय बाजार में इस नयी Maruti WagonR 2024 की कीमतें को देखें तो यह काफी बजट सेगमेंट में रखने की कोशिश की गयी हैं जिससे इसे आम आदमी भी खरीद सके। फ़िलहाल हमे पता चला हैं की इस न्यू कार की कीमत 5.5 लाख रूपए से शुरू होकर 7.5 लाख रूपए के बीच रखी जा सकती है।
यह भी पढ़े –
Renault Triber 2024 का लाजवाब लुक देख, Maruti पहुंची सदमे में, कीमत भी एकदम धांसू
क्रेता का सिस्टम हिलने आई Toyota Glanza, 6.71 लाख में ले जाए धाकड़ कार, फीचर में भी सुपर हिट
OLA S1 X की वापसी 90 Km की रेंज के साथ, और बस इतनी सी कीमत
KTM को खरीदना हुआ आसान, मात्र 6,246 महीने की किस्त पर ले जाओ घर, जाने नया EMI प्लान
KTM और Yamaha का ताज छीन लेगी Bajaj Dominar की ये नयी बाइक, देखें जरा