भारतीय बाजार में Maruti Swift Hybrid साल 2024 के सितम्बर महीने में लॉन्च हुई थी जिसका मुकाबला कंपेरिजन पंच, अल्ट्रोज़ और टियागो से है आपको बता दें कि वैसे तो इसकी कीमत भारतीय बाजार में करीबन 10 Lakh रुपये है। इतनी महंगी होने के बाबजूद भी इस कार को युवाओ द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है अगर आप चाहे तो काम दामों में भी इस शानदार कार को अपना बना सकते है। आइये जानते है कैसे?
Maruti Swift Hybrid फीचर्स
आपको बता दें कि Maruti Swift Hybrid कार में ऐसे कई शानदार फीचर्स दिए गए है जिससे इस कार को लोगो द्वारा काफी ज्यादा पसंद किया जा रहा है आपको बता दें कि इसमें स्टीयरिंग व्हील, एडजेस्टेबल सीट, साइड प्रोफाइल में एलॉय व्हील, एयरबैग की सुविधा, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, म्यूजिक सिस्टम, पीछे की तरफ कैमरा, आगे की तरफ बेहतरीन लाइटिंग जैसी बहुत सी सुविधाएं दी जाती हैं।
Maruti Swift Hybrid माइलेज एवं इंजन के बारे में
वही अगर इस कार के इंजन और माइलेज के बारे में बात करें तो इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ 1.2L इंजन 27.29kmpl का माइलेज देगा. जबकि ऑटोमेटिक वेरिएंट में 25.55kmpl का माइलेज मिलेगा, जबकि AWD वेरिएंट में 24.49 kmpl का माइलेज मिलता है. भारत-स्पेक 2024 मारुति सुजुकी स्विफ्ट में लगभग 27-28kmpl माइलेज मिलने की उम्मीद है
Maruti Swift Hybrid कीमत
Maruti Swift Hybrid की क़ीमत Rs. 6.49 लाख – Rs. 9.60 लाख के बीच है इसके आलावा किस कार की कीमत चुने गए वेरीएंट्स पर आधारित है।।
यह भी पढ़े-
सिर्फ 4.25 लाख रूपए में मिल रही Tata Tiago की ये मस्त कार, जल्दी लेलो सस्ती मस्ती का मजा
गर्म मिज़ाज़ लोगो को पसंद आ रही Honda Hornet 2.0 की झन्नाट बाइक, सॉलिड लुक बना देता हैं ख़ास
OLX पर मात्र 12,000 रुपये में मिल रहा है Hero Hunk बाइक, जल्दी खरीदें
होंडा एक्टिवा का धज्जियां उड़ा देगा यामाहा का Fascino S स्कूटर, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, जानें कीमत
Bajaj Pulsar Ns200 की बाइक हैं एकदम राकेट, भौकाली लुक हैं इसकी खासियत