Maruti Suzuki XL6 CNG: अगर आप भी मारुति एक्सएल6 CNG कार खरीदने की प्लानिंग कर रहे थे तो आज हम आपके लिए एक ऐसी खुशखबरी लेकर आये है जिसे सुनकर आप उछल-कूद करने लगेंगे आपको बता दें कि जून महीने में Maruti Suzuki XL6 CNG कार पर तगड़ा डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है, आपको बता दें कि मारुति एक्सएल6 की कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अगर आप इस कार को जून महीने में ही खरीदते है तो 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं। आइये जानते है ऑफर की पूरी डिटेल
Maruti Suzuki XL6 CNG फीचर्स
वही अगर XL6 CNG के फीचर्स की बात की जाये तो इसमें एक ऑल-ब्लैक इंटीरियर, हाइट-एडजेस्टेबल ड्राइवर सीट, रिक्लाइनेबल थर्ड-रो सीट्स, दूसरी रो के लिए वेंट के साथ ऑटोमेटिक AC, क्रूज़ कंट्रोल, इलेक्ट्रिकली एडजस्टेबल ORVMs, स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ 7-इंच इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। इसके आलावा इस कार में 16 इंच के एलॉय व्हील, आगे और पीछे की स्किड प्लेट, डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप, शार्क-फिन एंटीना और इंडीकेटर्स के साथ बॉडी कलर के ओआरवीएम मिलते हैं।
Maruti Suzuki XL6 CNG इंजन और माइलेज
Maruti Suzuki XL6 CNG में 1.5-लीटर K-Series पेट्रोल इंजन मिलता है, जो इसके पेट्रोल मॉडल में दिया जाता है. सीएनजी से चलने पर यह इंजन 86.6bhp की मैक्सिमम पावर और 121.5Nm का पीक टार्क बनाता है. इंजन केवल 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स के साथ पेश किया गया है और यह कार 26.32 किमी प्रति किग्रा का माइलेज देगी।
Maruti Suzuki XL6 CNG कीमत एवं ऑफर डिटेल
Maruti Suzuki XL6 CNG की कीमत 11.61 लाख रुपये से शुरू होती है और 14.77 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) तक जाती है। अगर आप इस कार को जून महीने में ही खरीदते है तो 20,000 रुपये तक की बचत कर सकते हैं क्युकी मारुति XL6 के पेट्रोल वेरिएंट पर 30,000 रुपये तक की छूट मिल रही है। जिसमे 10,000 रुपये की नकद छूट और 20,000 रुपये का एक्सचेंज बोनस शामिल है।
यह भी पढ़े-
भारतीय बाजार में हुआ Hyundai Elantra किंग का एंट्री, लग्जरी लुक और धाकड़ फीचर से किया सिस्टम हैंग
महिंद्रा थार को कड़ी टक्कर दे रही है Force Gurkha 5-Door, कीमत जानकर हैरान हो जायेंगे आप
Swift की सीधी टक्कर बनी हुई हैं Tata Altroz, 26 km के माइलेज के साथ पावर से भरपूर
Hyundai i20 किलर साबित हो रही Altroz Racer, इंजन पावर, सनरूफ और फीचर्स हैं बेमिसाल