Maruti Suzuki WagonR: दोस्तों हर आदमी की इच्छा होती हैं की उसके पास ही भी एक तो हो, लेकिन अक्सर काम बजट और पैसा को कमी की वजह से यह सपना सपन ही रह जाता हैं। लेकिन अब आपके लिए एक अच्छी खबर हैं क्युकी आप Maruti Suzuki Wagon R को सिर्फ 2.25 लाख की आसान कीमत में घर ले जा सकते हैं। नीचे पूरी जानकारी पढ़े।
मस्त इंजन के साथ Maruti Suzuki WagonR
Maruti Suzuki WagonR एक फैमिल कार हैं जो की एक किफायती कार भी मानी जाती हैं, इसमें अपको 1.2 लीटर k12 पेट्रोल इंजन मिलता हैं जो की 89.73 PS की मैक्सिमम पावर के साथ 66 kW का पीक टॉर्क जनरेट करता है। इस कार के लिए इतनी पावर काफी सही मानी जाती हैं यह आपको हाईवे और शहर के तंग रास्तो पर भी अच्छा ड्राइविंग एक्सपीरियंस देता हैं।
25 km का तगड़ा माइलेज
माइलेज के मामले में भी Maruti Suzuki Wagon R एक काफी काम खर्चे वाली कार हैं इसमें आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आराम से देखने को मिल जाता हैं। वही कार में आपको मेंटेनेंस की भी ज्यादा आवश्यकता नहीं पड़ती हैं।
फीचर्स से लोडेड
Maruti Suzuki WagonR में आपको काफी सारे अच्छे और आधुनिक फीचर्स देखने को मिल जाते हैं, जिसमे आपको इंफोटेनमेंट स्क्रीन के साथ एंड्राइड ऑटो का सपोर्ट, एंटी-लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS), इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD), सेफ्टी के लिए डुअल एयरबैग्स, पावर विंडोज़ जैसी सुविधाएं मिल जाती हैं।
शौरूम कीमतें
भारतीय बाजार में इस फैमिली कार की कीमतें 6 लाख रूपए से शुरू हो जाती हैं लेकिन अगर आपका बजट इतना नहीं हैं तो कोई बात नहीं आप एक सेकंड हैंड कार भी खरीद सकते है। फ़िलहाल ऑनलाइन एक Maruti Suzuki WagonR आपको काफी कम कीमतों में मिल जाएगी जिसकी डिटेल्स कुछ इस प्रकार हैं।
सिर्फ 2.25 लाख में घर लाएं
दोस्तों ऑनलाइन वेबसाइट Carwale पर फ़िलहाल एक 2012 मॉडल की Maruti Suzuki WagonR कार को लिस्ट किया गया हैं जिसकी कंडीशन काफी अच्छी हैं और अभी तक इसे सिर्फ 68,000 km ही चलाया गया हैं। आप चाहे तो इस कार को यहाँ से सिर्फ 2.25 लाख रूपए में खरीद सकते हैं। आप फाइनेंस सुविधा का इस्तेमाल भी कर सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Kawasaki Ninja 500 के धांसू फीचर और लुक को देख उड़ जायँगे होश, जाने इसकी कीमत
Jawa 42 Bobber को ले जाए घर 6,306 हजार की क़िस्त पर, जाने नया EMI प्लान
Ultraviolette F77 जादुई बाइक देती है 342Km का रेंज, वो भी इतने सारे फीचर के साथ में
रोज की खिट पिट करे दूर, 4.30 लाख में घर लें ये सर्वगुण सम्पन्न कार, देखें डिटेल्स
Yamaha पे कहर बरसाने आई TVS iQube की ये धाकड़ स्कूटी, रेंज भी है लालनटोप