Bajaj CT 100: अगर आप भी कोई बढ़िया बाइक की तलाश में हैं जो की काफी कम कीमत में भी आपका काम आराम से निकाल दे और लो मेंटेनेंस के साथ ही किफायती भी हो तो आपके लिए Bajaj CT 100 एक बढ़िया बाइक साबित हो सकती हैं। फिलहाल आप इस किफायती बाइक को काफी कम कीमत में घर भी ले जा सकते हैं, इसकी जानकारी हमने आगे दी हैं।
दमदार इंजन
Bajaj CT 100 में आपको मिल रहा हैं एक 102cc का सिंगल सिलेंडर फोर स्ट्रोक इंजन, यह दमदार इंजन बाइक को 5500rpm पर 8.34 Nm का टॉर्क बनाकर देता हैं। 4 स्पीड गियर बॉक्स के साथ यह शानदार परफॉरमेंस देती है।
90 km का माइलेज
बाइक में आपको एक 10.5 लीटर का फ्यूल टैंक मिल जाता हैं जो की इस बाइक को लम्बे सफर पर काम आता हैं। माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 90 किलोमीटर प्रति लीटर का बढ़िया माइलेज देखने को मिल रहा हैं जो की इसे और भी ज्यादा किफायती बना देता हैं।
मात्र 25 हजार में ले जाएं
Bajaj CT 100 की शोरूम की बात करे तो यह 60,000 रूपए के आस पास रहती हैं लेकिन अगर आप इसे नया नहीं खरीद सकते तो फ़िलहाल इस बाइक का एक सेकडं हैंड मॉडल OLX पर लिस्ट किया गया है जिसकी कीमत सिर्फ 25,000 रूपए रखी गयी है आप चाहे तो वहां से इस बाइक को कम कीमत पर भी खरीद सकते हैं।
यह भी पढ़े –
पेट्रोल बाइक का खात्मा करने दस्तक देने वाली है Bajaj CNG Bike, जानें माइलेज और कीमत के बारे में
बाइक की कीमत में घर ले जाएं TATA Nexon SUV, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ मिलेंगे अनेको फीचर्स
छुपी रुस्तम निकली Skoda Slavia, दनादन बिक्री के साथ बनी कंपनी की नंबर 1 कार, देखिये इसके कूल फीचर्स
6,422 रुपए डाउन पेमेंट करके आज ही घर लाएं Bounce Infinity E1 इलेक्ट्रिक स्कूटर, जानें EMI प्लान
सिंगल चार्ज में 465 km तक चलती है Tata Nexon EV Dark edition, जानें फीचर्स