Maruti Suzuki S Presso: हर किसी का सपना होता हैं की उसके पास भी एक कार हो जिसमे वो अपने फैमिली के साथ जिंदगी के मजे ले सके, अगर आप भी फैमिली के लिए एक बढ़िया और किफायती कार की तलाश कर रहे हैं तो हम आपको एक बेहतरीन ऑप्शन बताने वाले हैं जिससे आपका काम भी निकल जाएगा और जेब पर ज्यादा भार भी नहीं आएगा।
Maruti Suzuki S Presso
हम बात कर रहे हैं मशहूर कार निर्माता Suzuki की तरफ से आने वाली कार Maruti Suzuki S Presso के बारे में जिसने फ़िलहाल ग्राहकों के दिलो पर कब्ज़ा कर रखा हैं। इस की किफायती कीमत और बढ़िया ऑफरिंग के कारण यह काफी पसंद की जा रही हैं। कार में काफी अच्छा स्पेस और बेहतरीन माइलेज के साथ फीचर्स देखने को मिलते हैं।
बेहतरीन इंजन ऑप्शन के साथ
Maruti Suzuki S Presso में 1.0-लीटर वाला पेट्रोल इंजन देखने को मिलता है जिसके द्वारा कार को 68PS की मैक्सिमम पावर और 89NM का पीक टॉर्क देखने को मिल जाता है। वही बेहतर परफॉरमेंस के लिए इसे 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन स्टैंडर्ड के साथ पेअर किया गया हैं। वही 5-स्पीड AMT गियरबॉक्स का ऑप्शन भी मिल जाता है। कार में इस इंजन के साथ CNG किट का ऑप्शन भी मिलता है। CNG मोड में पॉवरट्रेन की बात करे तो यह 56.69PS की पावर और 82.1NM का टॉर्क मिल जाता है। CNG में सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है।
मस्त फीचर्स
Maruti Suzuki S Presso के फीचर्स पर जाएगे तो यहाँ आपको एक 7-इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलेगा जो की एप्पल कारप्ले और एंड्राएड ऑटो कनेक्टिविटी सपोर्ट के साथ आता हैं। एक डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले, फ्रंट में पावर विंडो और key लेस एंट्री की सुविधा मिल जाती हैं। वही सेफ्टी के लिए कार में स्टेबिलिटी प्रोग्राम, हिल होल्ड असिस्ट, इलेक्ट्रिक एडजस्टेब ORVMs और केबिन में एयर फिल्टर की सुवीधा देखने को मिलती हैं।
33 km का तगड़ा माइलेज
Maruti Suzuki S Presso एक किफायती कार हैं जिसे खासकर फैमिली राइड के लिए बनाया गया हैं। कार में अच्छे इंजन पावर और फीचर्स के साथ बेहतरीन माइलेज का मिश्रण देखने को मिलता हैं। कार के पेट्रोल मैन्युअल और आटोमेटिक वैरिएंट में आपको 24-26 किलोमीटर प्रति लीटर तो वही CNG वैरिएंट में 33 किलोमीटर प्रति किलो CNG का माइलेज मिलता है।
मात्र 3.74 लाख में खरीदें
भारतीय बाजार में Maruti Suzuki S Presso आपको मैन्युअल में 4 आटोमेटिक में 2 और CNG में 1 वैरिएंट्स में मिल जाती हैं। वही इसकी कीमतें 4.25 लाख रूपए से शुरू होकर 6.20 लाख रूपए तक जाती हैं। वही अगर आप इसे CSD के माध्यम से खरीदते है तो यह आपको सिर्फ 3.43 लाख में मिलना शुरू हो जाती हैं लेकिन इसके आपके घर में किसी को सेना में होना जरुरी रहता हैं।
यह भी पढ़े –
स्टाइलिश गाड़ियां पसंद करने वालो के लिए ही बना हैं Swift का ये न्यू मॉडल, देखिये दनादन फीचर्स
Tork Kratos R बाइक ने किया सबका सिस्टम हैंग दे रही 180Km का धांसू रेंज
Ampere Magnus का लुक देख Activa को लगा झटका धांसू लुक में आती ये स्कूटी
मोबाइल की कीमत में घर ले जाओ Yamaha की ये डैशिंग बाइक, देखिये कैसे
कम बजट वालो के लिए Bajaj का तोहफा, लांच करेंगे एक सस्ती लेकिन सर्वगुण संपन्न Pulsar