Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition: दिग्गज कार निर्माता कंपनी Maruti Suzuki ने अपनी फेमस कार Fronx Velocity Edition को पेश कर दिया हैं। यह लाइनअप में नयी कार हैं जिसमे आपको कई दमदार फीचर्स और बेहतर माइलेज परफॉरमेंस मिलने वाली हैं। आगे हमने नयी कार की पूरी डिटेल्स दी हुई हैं।
पॉवरफुल इंजन
Fronx की नयी Velocity Edition SUV में आपको अब 1.0L K-सीरीज बूस्टरजेट पेट्रोल इंजन मिलने वाला है जो की माइल्ड हाइब्रिड टेक्नोलॉजी से लेस मिलती है। वही बेहतत परफॉरमेंस के लिए लिए इसमें 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन का ऑप्शन मिलता हैं।
29 km का माइलेज
Maruti Suzuki Fronx Velocity Edition के S-CNG ट्रिम में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो कंपनी का दावा है कि यह 29 km/kg तक का माइलेज देने में सक्षम है।
इंटीरियर के मस्त फीचर्स
इस नयी Maruti Suzuki Fronx में आपको कई शानदार फीचर्स जैसे की टर्न-बाय-टर्न नेविगेशन, हेड-अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा, वायरलेस स्मार्टफोन चार्जर और 9-इंच की HD स्मार्ट प्ले प्रो+ इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलने वाला है जो की वायरलेस एपल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो के सपोर्ट के साथ आता है।
इतनी हैं कीमत
कंपनी ने Fronx Velocity Edition को 14 अलग अलग ट्रिम्स में पेश किया हैं। वही इसके 1.2L सिग्मा वैरिएंट की एक्स-शोरूम कीमत 7.30 लाख रुपए से रखी गयी हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला Toyota Taisor, Kia Sonet, Tata Nexon जैसी कार से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
ये वाली Pulsar कर देगी Raider का इंजन ठंडा, धाकड़ पावर और बेमिसाल अंदाज से जीतेगी नौजवानो का दिल
अब गांव की सड़को पर दौड़ेगी Mahindra Bolero Electric एसयूवी, देगी 400km की शानदार रेंज
सिर्फ 25 हजार में घर ले जाओ 90 km माइलेज देने वाली ये डीसेंट बाइक, पूरे फॅमिली को घुमाओ नो टेंशन
बजाज पल्सर को नीचा दिखाने आई Hero Super Splendor Xtec बाइक, जानें कीमत और फीचर्स की पूरी डिटेल
मात्र 15,881 रुपये के EMI प्लान के साथ आज ही घर लाये Maruti Swift कार, जानें पूरी गणित