Suzuki की ये कार हैं एकदम दिलदार, 28 km का माइलेज और फीचर्स जीेत लेते हैं दिल

Mayur Gawhade
3 Min Read
Maruti Suzuki Fronx

Maruti Suzuki Fronx: देश में कार का बाजार लगातार ग्रोथ कर रहा हैं लेकिन इस सेगमेंट में Maruti Suzuki Fronx ने झंडे गाड़ दिए हैं, पिछले कुछ महीने में इस कार ने हजारो यूनिट की बिक्री हासिल कर दी हैं। इसमें आपको बढ़िया फीचर्स वाला इंटीरियर और इंजन देखने को मिल जाता हैं।

इंटीरियर के धमाका फीचर्स

Maruti Suzuki Fronx के इंटीरियर में आपको देखने को मिलता हैं एक 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले जैसे फीचर्स का सपोर्ट देखने को मिल जाता हैं। बाकी इसमें आपको हेड्स-अप डिस्प्ले, क्रूज कंट्रोल और ऑटो क्लाइमेट कंट्रोल जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

सेफ्टी में भी अच्छी

सेफ्टी फीचर्स के तौर पर कार में आपको मिल जाते हैं 6 एयरबैग, इलेक्ट्रॉनिक स्थिरता कार्यक्रम (ESC), हिल-होल्ड असिस्ट, 360-डिग्री कैमरा और ISOFIX चाइल्ड सीट एंकर भी मिलता हैं।

इंजन ऑप्शन

कार में दो इंजन ऑप्शन देखने को मिल जाते हैं जिनमे पहला माइल्ड-हाइब्रिड तकनीक वाला 1-लीटर टर्बो-पेट्रोल इंजन हैं और वही दूसरा 1.2-लीटर डुअलजेट पेट्रोल इंजन रहता हैं, कार में आपको 5-स्पीड मैनुअल या 6-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया हैं। कार आपको CNG वेरिएंट में उपलब्ध हैं लेकिन इसमें आपको सिर्फ 5 स्पीड मैन्युअल ट्रांस्मिशन मिलता हैं।

28 km तक का माइलेज

Maruti Suzuki Fronx
Maruti Suzuki Fronx

माइलेज की बात की जाये तो Maruti Suzuki Fronx एक काफी किफायती कार बन जाती हैं क्युकी इसमें आपको पेट्रोल वेरिएंट में 21 से 23 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं वही इसके CNG वेरिएंट में आपको 28 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज दे देती हैं।

कीमतें

भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Fronx को 7.60 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से बेचा जाता हैं, वही इसके टॉप वेरिएंट के लिए यह कीमत 13.10 लाख रूपए में मिलता हैं। कार का मुकाबला मार्केट में किआ सोनेट, हुंडई वेन्यू, टाटा नेक्सन, महिंद्रा एक्सयूवी 3XO से रहती हैं।

यह भी पढ़े –

हैंडसम छोरो के दिलो को चुरा रही Honda की ये गुड लुकिंग बाइक, डिजिटल फीचर्स और पावर सबकुछ हैं इसमें

माँ के लाडलों के लिए Maruti ने लॉन्च कर दी Maruti Grand Vitara 2024, जानें क्या कुछ है खास

Hyundai की खुली आँखें, TATA को मार्केट से भगाने लांच करे न्यू टेक वाली इलेक्ट्रिक कार, जानिए डिटेल्स

600km की धाकड़ रेंज के साथ युवाओ का दिल जितने आई Volvo SUV EX90 इलेक्ट्रिक कार

इलेक्ट्रिक SUV मार्केट का माफिया बनेगा TATA, 500 km रेंज के साथ लांच होगी Harrier इलेक्ट्रिक SUV

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment