Maruti Suzuki EVX Car: Electric सेगमेंट में नई गाड़ियां खरीदने वाले कस्टमर के लिए मशहूर चार पहिया वाहन निर्माता कंपनी Maruti ने बाजार में एक और नई Electric गाड़ी Launch करने का फैसला किया है। Maruti Suzuki जल्द ही बाजार में अपनी नई गाड़ी Launch करेगी जो बेहतरीन Features और बेहतरीन स्पेसिफिकेशन्स के साथ देखने को मिलेगी। अगर आप भी अपने लिए नई गाडी खरीदने की सोच रहे हैं तो आज हम आपको इस पोस्ट के जरिए Maruti Suzuki की Electric गाडी के बारे में जानकारी देंगे।
Maruti Suzuki EVX Car फीचर्स
Maruti की इस Electric गाड़ी के Features की बात करें तो इसमें टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम, नया 2-स्पोक मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग व्हील, ड्राइव मोड के लिए रोटरी डायल आदि कई तरह के Features देखने को मिलेंगे। Maruti की यह गाड़ी साल 2025 में कस्टमर के लिए Features सेगमेंट में सबसे बेहतरीन साबित होने वाली है। Maruti की यह गाडी साल 2025 की शुरुआत में Launch हो सकती है।
Maruti Suzuki EVX Car रेंज
Maruti Suzuki की इस Electric गाड़ी की रेंज की बात करें तो यह गाड़ी रेंज के मामले में भी काफी बेहतर होने वाली है। Maruti की यह Electric गाड़ी साल 2025 में आने वाली सबसे बेहतरीन गाड़ी होगी। बताया जा रहा है कि इसमें 60kwh की लिथियम आयन बैटरी देखने को मिल सकती है। यह गाड़ी सिंगल चार्ज में 550 KM की रेंज देने में सक्षम होगी।
Maruti Suzuki EVX Car की कीमत
Maruti ने अभी इस गाडी की मूल्य का खुलासा नहीं किया है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में चल रही चर्चाओं के मुताबिक अगर Maruti Suzuki की इस गाडी की संभावित मूल्य की बात करें तो भारतीय बाजार में Maruti Suzuki eVX गाडी की मूल्य कितनी हो सकती है? 25 लाख तक हो हो सकती है, जो Maruti की इस गाडी की एक्स-शोरूम मूल्य होगी।
यह भी पढ़े>
लोगो का भरोसा TATA की इन 2 गाड़ियों का खुमार, हाथों हाथ बीके लाखों यूनिट
कातिलाना अदाओं के साथ Creta का नया ब्लैक वेरिएंट हुआ लांच, देखें डिटेल्स
मात्र 3.22 लाख में ख़रीदे Maruti की ये कड़क कार कम कीमत में दमदार फीचर्स
Suzuki Gixxer को मात्र 20 हजार में खरीदने का सुनहरा मौका हाथ से चला न जाये, जल्दी करे