Maruti Suzuki Brezza S-CNG: मारुती सुजुकी की तरफ से आने वाली मिड साइज SUV Brezza फिलहाल बहुत डिमांड में हैं। वही इसके नए CNG वेरिएंट की बिक्री बहुत ही तेजी से हो रही हैं जिसमे ग्राहकों को इसमें मिलने वाले मस्त फीचर्स और लंबा माइलेज बहुत लुभा रहा हैं।
दमदार पावर वाली SUV
Maruti Suzuki Brezza S-CNG में आपको काफी पॉवरफुल 1.5-लीटर का नैचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन दिया जाता हैं, इसे CNG पर चलाने में आपको 121.5Nm का पीक टॉर्क के साथ 86.7 BHP की पावर बनकर मिल जाती हैं। वही कार में आपको पेट्रोल पर चलने पर 136 Nm पीक टॉर्क के साथ 99.2 BHP की पावर मिलती हैं। CNG और पेट्रोल दोनों ही मोड में कार काफी अच्छा प्रदर्शन करती हैं।
27 km का माइलेज
अब बात कर ली जाये SUV की सबसे जरुरी चीज़ इसके माइलेज की तो यहाँ पर आपको 1 kg CNG पर Brezza द्वारा 27 km प्रति किलो CNG का माइलेज मिल जाता हैं। वहीँ पेट्रोल मोड में यह आपको 19 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज देती हैं। बता दें की यह माइलेज ARAI द्वारा प्रमाणित किया गया है।
फीचर्स से लोडेड Brezza
Maruti Suzuki Brezza S-CNG अपने सेगमेंट में काफी अच्छे फीचर के साथ आती हैं जिसमें इलेक्ट्रॉनिकली एडजस्टेबल ORVM, 12v पावर साकेट, हैलोजन प्रोजेक्टर हेडलैंप्स, Electronic Stability Program, ISOFIX Child Seat Mount, Shark Fin Antenna, key लेस एंट्री जैसे एडवांस फीचर्स भी ये आपको ऑफर कर रही हैं।
भारतीय बाजार में कीमतें
भारतीय बाजार में Maruti Suzuki Brezza S-CNG वेरिएंट में आपको सिर्फ CNG मॉडल की बात करे तो यह 9.75 लाख रूपए से शुरू हो जाते हैं वही इसका टॉप CNG मॉडल 12.26 लाख रूपए का आता हैं। वैसे आप देखेंगे तो Brezza SUV की कीमत 8.34 लाख – 14.14 लाख रूपए के बीच रहती हैं।
यह भी पढ़े –
लोगो पर छाया हुआ हैं ये वाली Pulsar का खुमार, लुक और डिज़ाइन के मामले में एकदम झक्कास
Suzuki की टेंशन बन गयी हैं Tata Mini Nano SUV, फीचर्स और माइलेज से मारेगी बाज़ी
हीरो का करने पता साफ़, आ गयी Jawa 42 धाकड़ इंजन, और प्यार हो जाने वाला लुक
क्या इस नयी Magnite SUV के साथ Nissan कर पायेगा नहले पे दहला ? देखिये डिटेल्स
Suzuki के छूटे पसीने जब Hyundai ने पेश की i20 N Line, आप भी हो जायेगे इम्प्रेस