Maruti Dzire: भारतीय ऑटोमोबाइल बाजार में Maruti Dzire काफी ज्यादा फेमस सेडान कार हैं जो की काफी कम कीमतों में भी अच्छा एक्सपीरियंस देती हैं। फ़िलहाल कंपनी ने इसे GST फ्री कर दिया हैं जिसकी वजह से इसे आप काफी कम कीमतों म खरीद सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको कुछ बात ध्यान में रखना हैं जो हमने नीच बतायी हैं।
कर लो 1.14 लाख तक की बचत
दरअसल Maruti ने अपनी फेमस कार Dzire को CSD के मध्यान से खरीदने पर GST टैक्स फ्री कर दिया हैं जिसके बाद आपको इसपर लगने वाले टैक्स के 1.14 लाख रूपए का डिस्काउंट मिल जाएगा। यह अलग अलग वेरिएंट के लिए कम ज्यादा हो सकता हैं, ध्यान रहे की यह सिर्फ CSD के माध्यम से कार खरीदने पर लागू होता हैं इसके लिए अपके घर में कोई न कोई आर्मी या सेना में होना चाइये। अधिक जानकारी के लिए आप नजदीकी डीलर से संपर्क कर सकते हैं।
इंटीरियर फीचर्स
Maruti Dzire के इंटिरियर में आपको मिल रही हैं एक 7-इंच की टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम जो की एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कारप्ले के सपोर्ट के साथ आती हैं। बाकि आपको क्रूज़ कंट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, रियर वेंट्स के साथ आटोमेटिक AC और हाई अडजस्टेबले ड्राइवर सीट मिल रही हैं।
32 km का माइलेज
माइलेज का मामले में भी कार काफी अच्छी हैं और इसके पेर्ट्रोल ट्रिम में आपको 22 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं जबकि CNG वेरिएंट में आपको 32 km/kg का माइलेज मिल रहा हैं जो की काफी अच्छा हैं।
कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Dzire की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 7 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए यह कीमत 10 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला होंडा अमेज, टाटा टिगोर जैसी कार से रहता है।
यह भी पढ़े –
बहुत हुई Activa की दादागिरी, Hero ले आया हैं 125cc का ये भौकाली स्कूटर, इतनी रखी गयी हैं कीमत
TATA और Mahindra से अकेले टक्कर ले रही हैं MG Hector, भरी भरकम अंदाज सभी को आ रहा पसंद
जल्द लॉन्च होगी Ola की नई इलेक्ट्रिक बाइक, जानें लॉन्चिंग डेट
Toyota की कार के सामने नहीं चलेगी Grand Vitara की चू चपट, सेफ्टी और फीचर्स से लूट लेती हैं दिल
Activa ही हैं सबका फेवरेट स्कूटर, बिक्री के मामले में फिर बना नंबर 1, मिलते हैं इतने मस्त फीचर्स