Maruti Dzire 2024: दोस्तों भारतीय बाजार में मारुती सुजुकी का बहुत बोलबाला हैं, इनकी कार को फॅमिली फ्रेंडली माना जाता हैं क्युकी यह कम कीमतों के साथ सभी अच्छे फीचर्स और डिज़ाइन देने का प्रयास करते हैं। अब इनकी एक और नयी फेमस कार Maruti Dzire का अपडेटेड वेरिएंट मार्केट में पेश होने जा रहा हैं। बताया गया हैं की यह बहुत ही ज्यादा फीचर्स से लोडेड रहने वाला हैं। चलिए आपको बताते हैं।
बोल्ड डिज़ाइन के साथ
नयी अपकमिंग अपडेटेड Maruti Dzire क फ्रंट प्रोफाइल का लुक पहले से ज्यादा बोल्ड और एग्रेसिव कर दिया गया हैं। साथ ही एडवांस्ड LED हेडलैंप यूनिट्स भी देखने को मिलने वाली हैं। नई डिज़ाइन अलॉय व्हील और रियर बंपर इसे और अट्रैक्टिव बना देते हैं।
सनरूफ वाला इंटीरियर
अपडेटेड Maruti Dzire 2024 के इंटीरियर में अब आपको काफी सारे नए और एडवांस फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। जिनमे से कुछ तो सेगमेंट के भी फर्स्ट होने वाले हैं। कार के अंदर एक 9-इंच के टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम के साथ वायरलेस स्मार्टफोन कनेक्टिविटी की सुविधा भी मिलने वाली हैं। साथ ही कार में सेगमेंट का पहला सनरूफ देखने को भी मिल सकता हैं जो की इस रेंज में आजतक नहीं देखा गया हैं।
पावरफुल इंजन के साथ
Maruti Dzire 2024 में आपको 1.2-लीटर का पेट्रोल इंजन मिलने वाला हैं जो की 90bhp की मैक्सिमम पावर के साथ 113Nm का पीक टॉर्क बनाने में सक्षम हैं। कार में सेफ्टी के लिए 6-airbags और 360-degree camera जैसे फीचर्स भी देखने को मिल जायेगे।
भारत में कीमतें
भारत में इस नयी Maruti Dzire 2024 को मारुती सुजुकी द्वारा नयी स्विफ्ट फेसलिफ्ट 2024 के बाद लॉन्च किया जाना हैं, इसका मतलब इसे भारत में जून-जुलाई के आस पास लाया जा सकता हैं। इस नयी 2024 Maruti Dzire की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 7 लाख रुपये से 10 लाख रुपये के बीच होने का अनुमान है।
यह भी पढ़े –
Splendor का ज़माना गया, अब TVS की ये बाइक बन गयी हैं सबके दिलो की रानी
NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300km की रेंज
Activa को मात दे रहा Yamaha का ये पॉवरफुल स्कूटर, देखें डिटेल्स
9 सीटर Bolero ने कर दिया Fortuner का काम तमाम, सस्ते में दे डाले प्रीमियम फीचर्स
36km की धाकड़ माइलेज के साथ New Maruti Celerio कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत में उपलब्ध