मारुति ने अपने Maruti WagonR सीएनजी कार पर 53,500 रुपये का बम्पर डिस्काउंट दिया है जिससे मारुति के ग्राहकों को यह सीएनजी कार खरीदने में आसानी होगी, अगर आप पेट्रोल/डीजल वाली गाड़ियां चलकरबोर हो गए है तो Maruti का यह CNG कार आपके लिए बेस्ट ऑप्शन होगा, आइये जानते है इस कार के डिस्काउंट ऑफर के बारे में पूरी डिटेल
Maruti WagonR फीचर्स
Maruti WagonR के फीचर्स की बात करें तो इसमें ईबीडी के साथ एबीएस, 7-इंच टचस्क्रीन डिस्प्ले, हिल-होल्ड असिस्ट, चार-स्पीकर म्यूजिक सिस्टम, डुअल फ्रंट एयरबैग, स्टीयरिंग-माउंटेड ऑडियो, रियर पार्किंग सेंसर और फोन कंट्रोल जैसे फीचर्स मिलते हैं।
Maruti WagonR इंजन एवं माइलेज
Maruti WagonR में 1.0-लीटर या 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन द्वारा संचालित है जो क्रमशः 67 एचपी और 83 एचपी उत्पन्न करता है। CNG वेरिएंट में 998cc का इंजन है जो 55 hp पैदा करता है। वैगन आर 11 वेरिएंट में उपलब्ध है, जिसमें LXI, VXI, ZXI और ZXI+ शामिल हैं। वही अगर इस कार के रेंज/माइलेज की बता करें तो Maruti WagonR का माइलेज 23.56 से 25.19 किमी/लीटर है। ऑटोमेटिक पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 25.19 किमी/लीटर है। मैनुअल पेट्रोल वेरिएंट का माइलेज 24.35 किमी/लीटर है।
टाटा टियागो से होगा मुकाबला
Maruti WagonR कार का मुकाबला टाटा टियागो से है जिसमें एक 1.2 लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है. साथ ही इसमें सीएनजी और इलेक्ट्रिक पावरट्रेन का भी विकल्प मौजूद है।
53,500 रुपए की होगी बचत
वैसे तो मारुति वैगन आर LXi, VXi, ZXi और ZXi+ जैसे चार ट्रिम्स में उपलब्ध है. इसकी एक्स शोरूम कीमत 5.55 लाख रुपये से शुरू होती है, जो 7.43 लाख रुपये तक जाती है वही अगर इस कार में चल रहे डिस्काउंट के बारे में बात करें तो इस कार में इस महीने मारुति सुजुकी अपनी 53,500 रुपए का डिस्काउंट दे रही है।
यह भी पढ़े-
गर्म मिज़ाज़ लोगो को पसंद आ रही Honda Hornet 2.0 की झन्नाट बाइक, सॉलिड लुक बना देता हैं ख़ास
हुंडई ने तोड़ी चुप्पी, खोले सारे राज और बताया कि कब लॉन्च होगी Hyundai Creta EV इलेक्ट्रिक कार
Yamaha MT-07 का स्पोर्ट बाइक मैं आ रहा है नए-नए फीचर्स, कंटाप लुक बाइक मचा रही मार्केट में धूम
होंडा एक्टिवा का धज्जियां उड़ा देगा यामाहा का Fascino S स्कूटर, मिलेंगे प्रीमियम फीचर्स, जानें कीमत
Bajaj Pulsar Ns200 की बाइक हैं एकदम राकेट, भौकाली लुक हैं इसकी खासियत