Maruti Celerio: अगर आप भी कोई कार खरीदने का मन बना रहे हैं जो की कॉम्पैक्ट साइज की हो और किफायती भी हो तो आपके लिए Maruti Celerio एक बढ़िया ऑप्शन रह सकता हैं। यह कार अपने बढ़िया लुक और माइलेज के लिए पसंद की जाती हैं।
इंजन पावर
Maruti Celerio में आपको मिल जाता हैं एक 1-लीटर पेट्रोल इंजन इंजन जो की 67 PS की पावर और 89 Nm का टॉर्क बनाते हैं। परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT का ऑप्शन मिलता है। कार में आपको CNG ट्रिम भी उपलब्ध हैं।
35 km का माइलेज
माइलेज की बात करे तो इस कार में आपको काफी किफायती माइलेज मिल रहा हैं, पेट्रोल वेरिएंट में आपको 26 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिलता हैं जबकि इसके CNG वेरिएंट में आपको 35 km/kg तक का माइलेज मिल जाता हैं।
मस्त इंटीरियर
Maruti Celerio के इंटीरियर में आपको एक 7-इंच टचस्क्रीन सिस्टम मिल रहा हैं। वही पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, keyless एंट्री, AC मिलता हैं। सेफ्टी के लिए इसमें आपको डुअल फ्रंट एयरबैग, ABS के साथ EBD और रियर पार्किंग सेंसर मिलते हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Celerio की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 5 लाख रूपए से रहती हैं जबकि टॉप वेरिएंट के लिए यह कीमत 7.20 लाख रूपए तक जाती हैं। इसका मुकाबला मार्केट में टाटा टियागो और सिट्रोन सी3 से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
अपने कड़क अंदाज के लिए जानी जाती हैं Kawasaki की ये रॉयल बाइक, क्लासी लुक जीत लेगा दिल
355 km की बेबाक रेंज के साथ लांच हुई Hyundai की ये कंटाप कार, मॉडर्न इंटीरियर है एकदम मस्त
सिंगल चार्ज में 150KM का रेंज देगी Ultraviolette F77 इलेक्ट्रिक बाइक, खरीदने में ना करें देरी
भाभी जी ने खरीदी मसाज करने वाली ये कंटाप कार, कीमत जान फट जाएगी कान के परदे
इंडिया की सबसे तेज हैचबैक बनी TATA की ये नयी शेरनी, Fronx Turbo और i20 का मिटाया नामो निशान