सेफ्टी और लक्ज़री का नामुमा बन गयी नयी Brezza CNG, मिले ये मस्त सेफ्टी फीचर

Mayur Gawhade
4 Min Read

Maruti Brezza CNG: पिछले कुछ समय में Maruti Brezza ने भारतीय ग्राहकों को अपनी तरफ पूरी तरह से आकर्षित कर लिया हैं और अप्रैल 2024 में तो यह सबसे ज्यादा बिक्री वाली SUV में दूसरे नंबर पर भी आयी हैं। फ़िलहाल Maruti Brezza CNG को एक बड़ा अपडेट मिला हैं जिसके बाद इसमें अब एक और नया और काफी जरुरी सेफ्टी फीचर को जोड़ा गया हैं, इसकी जानकारी आप नीचे पढ़ पाएंगे।

Maruti Brezza CNG

Maurti Suzuki ने देश में अपनी Brezza की CNG लाइनअप में दो नए सेफ्टी फीचर्स जोड़ दिए हैं। वही Maruti Brezza CNG की सभी रेंज में आपको सेफ्टी फीचर्स मिलते हैं। वर्तमान में इसके तीन वेरिएंट LXI, VXI और ZXI उपलब्ध हैं। आइयें जानते हैं इसमें कौन से नए सेफ्टी फीचर्स जोड़े गए हैं।

दो नए सेफ्टी फीचर्स

दोस्तों Maruti Brezza CNG के सभी वेरिएंट में अब आपको Electronic Stability Program (ESP) और हिल होल्ड असिस्ट जैसे जरुरी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिलने वाले हैं। दरअसल ESP लगभग सभी जरुरी ड्राइविंग कंडीशन में ड्राइवर को सपोर्ट करता है, इस फीचर में कार के अंदर एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और ट्रैक्शन कंट्रोल सिस्टम (TCS) को कनेक्ट रखता है। कार के फिसलने या ऐसी दुर्घटना होने ने बचाने में यह फीचर कारगर है।

हिल होल्ड असिस्ट

वही हिल होल्ड कंट्रोल या हिल होल्ड असिस्ट कार में एक ड्राइवर असिस्ट सिस्टम रहता है, जो चलती कार को घुमावदार या उचाई वाली सड़को पर पीछे तरफ लुढ़कने से रोकता हैं जिससे हादसों को टाला जा सके। यह दोनों फीचर्स पहले आपको पेट्रोल वैरिएंट में मिलते थे लेकिन अब CNG में भी उपलब्ध हैं। वही कंपनी ने SUV की कीमतों में कोई बढ़ोतरी नहीं कि है।

दमदार इंजन पावर वाली SUV

Maruti Brezza CNG
Maruti Brezza CNG

Maruti Brezza के सभी वेरिएंट में आपको 1.5-लीटर का पेट्रोल इंजन मिल जाता है, जो की 102 Bhp की तगड़ी पावर के साथ 137 Nm का धांसू टॉर्क बनाता है। वही CNG मोड में इंजन द्वारा 87bhp की पावर के साथ 121 Nm तक का टॉर्क बनाया जाता है। परफॉरमेंस के लिए इसमें आपको 5-स्पीड मैनुअल ट्रांसमिशन मिलती हैं।

लक्ज़री इंटीरियर

Maruti Brezza अंदर से काफी लक्ज़री और आधुनिक फीचर वाली SUV हैं जिसमे आपको वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और ऐप्पल कारप्ले के सपोर्ट वाली 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम स्क्रीन मिलती हैं। वही कार में आपको 4-स्पीकर साउंड सिस्टम, के साथ आकर्षक सिंगल-पेन सनरूफ और एम्बिएंट लाइटिंग भी मिलती हैं। वही ने फीचर्स में इसमें आपको वायरलेस स्मार्टफोन चार्जिंग, अप डिस्प्ले, 360-डिग्री कैमरा की सुविधा भी मिलती हैं।

कीमतें

भारतीय बाजार में Maruti Brezza की कीमतें 8.34 लाख रुपये से 14.14 लाख रुपये एक्स-शोरूम तक रहती हैं वही इसका मुकाबला किआ सोनेट, रेनॉल्ट किगर, महिंद्रा एक्सयूवी300, निसान मैग्नाइट और टाटा नेक्सॉन जैसी मिड साइज SUV से रहता हैं।

यह भी पढ़े –

Honda SP 125 आई नई अवतार में वह भी खचाखच फीचर के साथ, लुक देखकर KTM को लगी चिंता

Maruti की छोटे नवाब बनकर आ रही ये मस्ताना कार, कीमत जान हो जाएगे खुश

अब हीरो को बोलो बाय बाय, यह स्कूटर देता है 125Km का धांसू रेंज, जाने डिटेल

Suzuki का ये मस्त स्कूटर मिल रहा सिर्फ 18 हजार में, देरी न करे बिक जाएगा

Yamaha और KTM की भी रूह कपा देती हैं मार्केट में मौजूद ये बुलंद बाइक, एक बार देखिये

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment