Maruti Baleno: आम आदमी का एक सबसे बड़ा बड़ा सपना होता हैं अपनी खुद की एक कार लेने का लेकिन कई बार उन्हें समझ नहीं आ पाता की कौनसी कार उनके लिए बेस्ट रहेगी। हम आपको एक ऐसी कार बता रहे हैं जो की आपके सभी जरूरतों को पूरा कर देगा।
शानदार इंटीरियर के साथ
Maruti Baleno के इंटीरियर में आपको काफी बढ़िया फीचर्स मिल जाते हैं, इसमें आपको लेदर फिनिश वाली वेंटिलतेस और एडजस्ट होने वाली सीटें मिलती हैं। बाकि एक 10 इंच का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैं जो की एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट करता हैं। बाकि आटोमेटिक AC, क्रूज कण्ट्रोल मिल जाते हैं।
दमदार पावर
Maruti Baleno इस लिस्ट की काफी बढ़िया कार है इसमें आपको दो इंजन ऑप्शन मिल जाते हैं, पहला 1.02 लीटर पेट्रोल इंजन जो की 83 bhp की पावर और 113 Nm का टॉर्क बनाता हैं। वही दूसरा इंजन ऑप्शन 1.197 लीटर पेट्रोल इंजन का रहता है। जो की 88.50 bhp की पावर और 113 Nm का बनाने में सक्षम हैं।
सेफ्टी में भी आगे
कार काफी ज्यादा सेफ भी हैं इसमें आपको 6 एयरबैग्स की सेफ्टी के साथ ही ADAS और EBD जैसे फीचर्स भी मिल जाते हैं। बाकि कार में हिल होल्ड असिस्ट भी मिल जाता हैं। एलाय व्हील कार को और भी ज्यादा ख़ास बन देते हैं।
इतनी हैं कीमत
भारतीय बाजार में Maruti Baleno की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 6.70 लाख रूपए से रहती हैं वही टॉप वेरिएंट के लिए यह 10 लाख रूपए तक जाती हैं। कार का मुकाबला मार्केट में Tata Altroz, Hyundai i20, Toyota Glanza और Citroen C3 से रहता हैं।
यह भी पढ़े –
हम बजट में हीरो बनने वालो के लिए Bajaj की ये बाइक हैं खजाना, ताकत के मामले में बेमिसाल
Okaya Ferrato Disruptor ने भारतीय बाजार में किया धमाकेदार एंट्री, कीमत जानकार क्रेटा को आया झटका
काफी कम कीमत से मिल जाती हैं Hyundai की ये 5 सीटर SUV, देती हैं 20km का रापचिक माइलेज
Nissan ने इस SUV पर दे दिया लपक के डिस्काउंट, ऑफर खत्म होने से पहले उठा लो फायदा
TVS के इस इलेक्ट्रिक स्कूटर के प्यार में फ़िदा हुए ग्राहक, लुक और रेंज ने किया जादू