Maruti Baleno: दोस्तों देश में कारों की डिमांड हमेशा से रहती हैं, हमारे देश में कार का मतलब ही होता हैं इज्जत, लेकिन अगर आपकी भी एक लेने की इच्छा हैं लेकिन कम बजट के कारण आप ऐसा नहीं कर पा रहे हैं तो टेंशन मत लीजिये अब हम आपको एक ऐसा तारिक बतायेगे जिससे आप Maruti Baleno को सिर्फ 4 लाख रूपए में अपने घर ले जा पाएंगे। नीचे पूरी जानकारी जरूर पढ़े –
दमदार इंजन पावर के साथ Maruti Baleno
Maruti Baleno देश में काफी चर्चित कार हैं और यह बहुत से परिवारों का हिस्सा भी बन चुकी हैं, इसमें आपको 1.2-लीटर पेट्रोल इंजन मिलता है जो की 90 पीएस पावर के साथ 113 एनएम का टॉर्क बनाता हैं। कार आपको 5-स्पीड मैनुअल या 5-स्पीड AMT वेरिएंट के साथ उपलब्ध है। वही इसके CNG इंजन के द्वारा 77.5 पीएस पावर और 98.5 Nm का टॉर्क बनाता है, CNG वेरिएंट सिर्फ 5-स्पीड मैनुअल के साथ उपलब्ध है।
बढ़िया इंटीरियर फीचर्स उपलब्ध
Maruti Baleno में आपको काफी सारे फीचर्स मिल जाते हैं जिसमे एप्पल कारप्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट वाली 9-इंच टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता हैं जो कार में सवार सभी लोगो का मनोरंजन नहीं रुकने देता, इसके साथ 4 स्पीकर और दो ट्वीटर के साथ एक आर्कमिस साउंड सिस्टम इसका मजा दो गुना कर देते हैं। इसके अलावा कार में आपको एक हेड-अप डिस्प्ले, क्रूज़ कंट्रोल, क्लाइमेट कण्ट्रोल, पुश-बटन स्टार्ट/स्टॉप, की एंट्री जैसी काफी सारी सुविधाएं मिल जाती हैं।
सिर्फ 4 लाख में मिल जाएगी Maruti Baleno
अब बात कर लेते हैं की कैसे आपको Maruti Baleno को सिर्फ 4 लाख रूपए में खरीदना हैं। लेकिन इसके पहले यह जान लीजिये इस कीमत पर आपको सेकंड हैंड Maruti Baleno ही मिलने वाली हैं, हमारी माने तो अगर आपको कोई प्रॉब्लम नहीं हैं तो सेकंड हैंड गाड़ी की कंडीशन देख आप उसे खरीद सकते हैं।
यहाँ से खरीद पाएंगे
True Value पर आपको सेकंड हैंड Maruti Baleno कार अच्छी कंडीशन मिल जाएगी। मुरादाबाद, उत्तर प्रदेश लोकेशन पर True Value पर जाकर आप एक 2015 मॉडल वाली Maruti Baleno को खरीद पायेगे। इसे 1,23,596 km चलाया गया हैं।
Maruti Baleno 2016 मॉडल को सिर्फ 4.5 लाख रुपए में True Value पर बेचा जा रहा है, यह आपको बोकारो, झारखंड के लोकेशन पर मिल जाएगी। बता दें की यह सेकंड हैंड कार डीजल इंजन वेरिएंट हैं जिसे 75,723 km चलाया गया है।
यह भी पढ़े –
अगर पसंद हैं Suzuki Access तो आज ही खरीदें सिर्फ 22 हजार में, ऑफर सीमित समय के लिए
Ertiga की खाल उतार रही हैं Toyota की ये फैमिली कार, 26 km का किफायती माइलेज
Pulsar का बोल बाला बंद करवाएगी नयी Hero Hunk, सेगमेंट की सबसे तगड़ी बाइक
ग्राहकों पर छाया Skoda Kushaq का जादू, Creta को कर दिया साइड
KTM की भी उठा पटक कर देती हैं Apache की ये पॉवरफुल बाइक, 61 km का माइलेज