Maruti Alto 800: अगर आप कोई कार खरीदना चाहते हैं जो की आपके रोज मर्राह से जीवन में काम आ सके तो आपके लिए अभी काफी अच्छी खबर हैं दरसल हम आपको Maruti Alto 800 को सिर्फ 2 लाख रूपए में कैसे खरीदना हैं इसकी जानकारी देने वाले हैं।
Maruti Alto 800 इंजन
Maruti Alto 800 एक काफी ज्यादा पसंद की जाने वाली कार हैं जिसे आम आदमी के लिए ही बनाया गया हैं। इसमें आपको 796 cc का पॉवरफुल इंजन देखने को मिल जाता हैं जो की कार को 47.33 bhp की पावर के साथ ही 69 Nm का टॉर्क बनाकर देता हैं। यह काफी ज्यादा अच्छा इंजन हैं जो की छोटी गाड़ियों के लिए बेस्ट माना जाता हैं।
25km तक का माइलेज
Maruti Alto 800 में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 25 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं वही कार में आपको मैन्युअल ट्रांसमिशन देखने को मिलता हैं। इसमें आपको पेट्रोल और CNG दोनों वेरिएंट मिलते हैं।
सिर्फ 2 लाख में खरीदें
भारतीय बाजार में Maruti Alto 800 को 3.50 लाख रूपए की शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत से बेचा जाता हैं वही इसका टॉप वेरिएंट 6 लाख रूपए तक भी जाता हैं। अगर आप इसे शोरूम से पूरी पेमेंट देकर नहीं खरीद पा रहे हैं तो आपके लिए अभी खबर हैं आप इस कार का सेकडं हैंड मॉडल सिर्फ 2 लाख में खरीद सकते है।
ऐसे खरीदें
दरअसल ऑनलाइन वेबसाइट CarDekho पर फ़िलहाल एक Maruti Alto 800 को लिस्ट किया गया है। यह एक 2014 मॉडल Maruti Alto 800 LXI वेरिएंट है जो की सिर्फ 2 लाख रूपए की कीमत में लिस्ट हुआ हैं। आप इसे यहाँ से EMI पर भी खरीद सकते हैं। अधिक जानकारी के लिए आप cardekho की वेबसाइट पर जा सकते हैं।
यह भी पढ़े –
Pulsar की दीवानगी कम कर रही हैं Apache की ये बेमिसाल बाइक, दमदार इंजन ने जीता दिल
Creta का तेल निकाल देती हैं Taigun, जून के महीने में मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, अभी खरीदें
हम बजट में हीरो बनने वालो के लिए Bajaj की ये बाइक हैं खजाना, ताकत के मामले में बेमिसाल
काफी कम कीमत से मिल जाती हैं Hyundai की ये 5 सीटर SUV, देती हैं 20km का रापचिक माइलेज
Mahindra ने इस SUV में कूट कूट कर भर दी हैं ताकत, Creta की धज्जियाँ उड़ाते हैं इसके फीचर्स