Maruti Alto 800 : भारतीय बाजार में शुरू से ही लोगों को मारुति अल्टो 800 का शौक बहुत रहा है इसलिए आज हम मारुति अल्टो 800 के शानदार फीचर और इसकी कीमत के बारे में बताने जा रहे हैं. इसी के साथ ही मारुति 800 ऑटो बहुत समय से मार्केट में स्थित है और यह अपना दबदबा बनाई हुई है. इसी के साथ ही एक कम कीमत में आने वाली और एक ठीक-ठाक माइलेज देने वाली गाड़ियों में से यह एक नंबर गाड़ी है. मारुति 800 में आपको 22 से 26 किलोमीटर तक का माइलेज मिल जाता है.आगे इस गाड़ी की ओर सभी जानकारी दी गई है.
Maruti Alto 800 Feature
मारुति अल्टो 800 के फीचर की बात करें तो इसमें मारुति कंपनी ने बहुत से फीचर दिए हैं, जिन फीचरों का तुम आसानी से आनंद उठा सकते हो, बात करें तो इसमें सॉफ्ट टचेस सीट, AC कंट्रोल सिस्टम, एयर कंडीशनर, पैसेंजर एयरबैग, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम, ड्राइवर एयरबैग जैसी सुविधा इस गाड़ी में दी जाती है और यह मारुति की तरफ से आने वाली एक बहुत अच्छी और टिकाऊ गाड़ी है.
Maruti Alto 800 Engine
मारुति अल्टो 800 के इंजन की बात करें तो इसमें कंपनी ने एक बहुत साधारण साइंजन का इस्तेमाल किया जो कि इस गाड़ी को अच्छी खासी पावर और रेंज दे देता है. यह गाड़ी भी भारतीय बाजार में दो इंजन के साथ आती है एक पेट्रोल इंजन और एक सीएनजी इंजन इसमें पेट्रोल इंजन में 796 सीसी का इंजन दिया जाता है, वही सीएनजी वेरिएंट में 796 सीसी का ही इंजन का प्रयोग किया गया है.
वही बात करें इस गाड़ी के माइलेज की तो यह पेट्रोल वेरिएंट में 22 किलोमीटर से लेकर 24 तक का माइलेज देता है वही सीएनजी में यह 26 किलोमीटर तक की माइलेज देने की क्षमता रखती है.
Maruti Alto 800 Price
मारुति अल्टो 800 के कीमत की बात करें तो यह गाड़ी को भारतीय बाजार में 10 वेरिएंट और कुछ बेहतरीन कलर ऑप्शन के साथ में आती है. इस गाड़ी की शुरुआती कीमत 3.25 लाख रुपया से लेकर इसकी कीमत 5.12 लाख रुपया तक जाती हैं.
यह भी पढ़े :
अब Royal Enfield Hunter को बनाये अपनी रानी मात्र 10000 में, जाने कैसे ले पायंगे 10 हजार में
न्यू लेटेस्ट फीचर्स के साथ Tata Nexon CNG मचा रहा है मार्केट में गदर देखिए सस्ते कीमत की जानकारी.?
Hero Vida V1 ने बना दी Yamaha की चटनी, दे रही 165Km का बवाल रेंज
Fortuner की टक्कर वाली इस Honda SUV पर मिल रहा 55 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर, देखें डिटेल्स