Bajaj Pulsar 220 F: बजाज ऑटो ने भारत में पल्सर 220F का अपडेटेड वर्जन लांच कर दिया है। बजाज की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए है। वही अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आपके लिए Bajaj Pulsar 220 F बाइक परफेक्ट होगी वैसे तो Bajaj Pulsar 220 F की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए और On-Road कीमत Rs.1,63,367 लाख है। मगर इसे Rs.16000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जानते हैं कैसे?
Bajaj Pulsar 220 F Features
जानकारी के लिए बता दें कि Bajaj Pulsar 220 F को अप्रैल 2022 में डिस्कंटीन्यू कर दिया गया था। हालांकि ग्राहकों के लिए इसे एक बार फिर नए अवतार में अपग्रेड करके लॉन्च किया गया है। इसमें आपको सुविधा के तौर पर डिजिटल स्पीडोमीटर, ऑडोमीटर, नेवीगेशन बटन, बूट स्पेस, टेकोमीटर, ट्रिप मीटर, वन टच सेल्फ स्टार्ट, फोग लाइट, एलईडी लाइट लैंप, हाइलोजन लैंप, अलार्म, टाइमर घड़ी, ट्यूबलेस टायर, मेटल एलॉय व्हील और डिजिटल इंडिकेटर जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Bajaj Pulsar 220 F Engine & Mileage
इस स्पोर्ट्स बाइक में 220 सीसी सिंगल-सिलेंडर एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्शन इंजन दिया गया है जो 20.4 पीएस की पावर और 18.55 एनएम का टॉर्क जनरेट करता है। इंजन के साथ इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है। इसकी फ्यूल टैंक केपेसिटी 15 लीटर है, जबकि कर्ब वेट 160 किलोग्राम है। माइलेज की बात करें तो जैसा कि बजाज पल्सर 220 F के ओनर्स ने बताया है, पल्सर 220 F का रियल माइलेज 40 किमी/लीटर है। यह बाइक्स का 36% बेहतर माइलेज देता है।
Bajaj Pulsar 220 F Price & EMI Plan
वैसे तो Bajaj Pulsar 220 F की एक्स-शोरूम कीमत 1.40 लाख रुपए और On-Road कीमत Rs.1,63,367 लाख है। मगर इसे Rs.16000 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आप लोगो को 16000 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,47,367 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs4,734 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
हुंडई क्रेटा को टक्कर देने जल्द ही आ रही है Tata Curvv, कीमत होगी आपके बजट में
लड़को को खूब पसंद आ रही है कंटाप लुक वाली TVS Ronin धांसू बाइक, जानें फीचर्स
रॉयल एनफ़ील्ड को टक्कर देने जल्द आ रही है BSA Gold Star 650 बाइक, मिलेगा 652 सीसी का पावरफुल इंजन
मात्र 37,194 रुपये की मंथली EMI पर खरीदें मिर्जापुर के शरद शुक्ला की फेवरेट कार Mahindra XUV700
2,924 की मंथली EMI पर खरीदें Suzuki Burgman Street 125 स्कूटर, जानें EMI की पूरी गणित