Mahindra XUV 3XO के कीमत को देख हो जायगा दिल गार्डन गार्डन, जाने इसके धांसू फीचर

Nikhil Kumar
4 Min Read
Mahindra XUV 3XO

Mahindra XUV 3XO Price : महिंद्रा कार को भारत देश में बहुत सालों से पसंद किया जाता है, महेंद्र हर साल की तरह इस साल भी भारतीय बाज़ार में अपना नया कार लॉन्च किया है जिसका नाम Mahindra XUV 3XO है. पिछले कार के अपेक्षा इस कार में बहुत कुछ बदलाव किया गया है, जब यह कार भारत में लॉन्च नही हुआ था तब लोग इस कार के लिए बहुत दिनो से इन्तजार में लगे हुए थे, आगे इस शानदार महिंद्रा की सभी जानकरी दी गयी हैं.

Mahindra XUV 3XO Features

Mahindra XUV 3XO
Mahindra XUV 3XO

Mahindra ने अपने नए कार Mahindra XUV 3XO के केबिन में बहुत ज्यादा बदलाव किया है इस कार में दो 10 इंच की बड़ी डिसप्ले, वायरलेस चार्जर, इंफोटेनमेंट सिस्टम , एंड्राइड ऑटो को सपोर्ट , डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर , वायरलेस चार्जर,पार्किंग ब्रेक , रियर सीट , 65 W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट आदी जैसे कई फीचर्स दिया गया है जो कार को चलाते समय काम आता है कंपनी ने इस कार को इंडिया में लांच कर दिया गया है आने वाले 15 मई से इस कर की डिलीवरी शुरू कर दी जाएगी ।

Mahindra XUV 3XO Engine performance

महिंद्रा कार में इस कर में मुख्य रूप से तीन ऑप्शन दे रहे हैं कार के पहले इंजन की बात करे तो यह 1.2 लीटर के साथ Stallion TGDi पेट्रोल इंजन दिया गया है, यह इंजन 96 किलोवॉट पावर और 230 nm टॉर्क जेनरेट करने की क्षमता रखता है कार का में दुसरा ईंजन 1.2 लीटर mStallion TCMPFi पेट्रोल इंजन के साथ आता है. यह इंजन 82 किलोवॉट पावर और 200 nm के पिक टॉर्क जेनरेट करता है, इस कार का दूसरा इंजन 1.5 लीटर टर्बो CRDe डीजल इंजन 85.8 किलोवॉट पावर और 300 nm पिक टॉर्क जेनरेट करता है जब आप कार को खरीदते हैं तो इसमें मैन्युअल ऑटो मीटर दिया जाता है ।

Mahindra XUV 3XO Price

इस कर को बनाते समय इसमें मुख्य रूप से तीन वेरिएंट लॉन्च किए गए हैं कर की शुरुआती कीमत 7 लाख 50 हज़ार से होती है. लेकिन कर के टॉप मॉडल को लेने के लिए आपको लगभग 15 लख रुपए खर्च करने पड़ सकते हैं. इस कर को लेने के लिए आप नजदीकी के एक्स शोरूम से इस कर को बुकिंग कर सकते हैं, 15 मई के बाद इस कर की डिलीवरी आप तक कर दी जाएगी ।

यह भी पढ़े :

Hero Vida V1 ने बना दी Yamaha की चटनी, दे रही 165Km का बवाल रेंज

Fortuner की टक्कर वाली इस Honda SUV पर मिल रहा 55 हजार तक का डिस्काउंट ऑफर, देखें डिटेल्स

Brezza के इस वेरिएंट पर पैसे लुटा रहे लोग, 27 km माइलेज से जीता दिल

TVS Apache Price In india: आधुनिक फीचर्स और Ai टेक्नोलॉजी के साथ मार्केट से धमाल मचा ने आई Apache का नया बाइक कीमत काफी सस्ता..!

Share This Article
नमस्कार दोस्तों, मेरा नाम निखिल कुमार है और मैं दिल्ली में रहता हूं | मैंने 2023 में ब्लॉगिंग की शुरुआत की थी मुझे बाइक और गाड़ियों के बारे में लिखना या किसी को बताने का बड़ा शौक है | अब मैं updatebull.in की सहायता से,मैं आप तक ऑटोमोबाइल से संबंधित हर जानकारी बताने के लिए तत्पर पर हूं | धन्यवाद
Leave a comment