Mahindra Bolero 9 Seater: भारतीय ऑटो में महिंद्रा की नयी Bolero 9 Seater लांच होने के बाद से ही ग्राहकों का रुख बदल गया हैं। पहले जब 9 सीटर की बात आती थी तो सबको मारुती एर्टिगा पसंद आ रही थी लेकिन बोलेरो के 9 सीटर वेरिएंट के बाद ये माहोल बदल गया हैं।
रफ़ एंड टफ गाड़ी हैं Bolero 9 Seater
Bolero एक ऐसी SUV हैं जिसे देश में पहले भी बहुत लोकप्रियता मिल चुकी हैं क्युकी यह काफी रफ़ एंड टफ व्हीकल माना जाता हैं, और अब इसके 9 सीटर आने के बाद यह और भी ज्यादा पसंद की जाने लगी हैं। अब इसमें आपको और भी ज्यादा पॉवरफुल इंजन, मस्त इंटीरियर और मजबूत बॉडी मिलती हैं इसीलिए भी लोग इसे पसंद कर रहे हैं। चलिए Bolero 9 Seater की आपको कुछ डिटेल्स दे देते हैं।
M-Hawk इंजन का दम
Bolero 9 Seater में आपको मजबूत 2.2 लीटर का M-Hawk डीजल इंजन मिलता हैं, यह इंजन अपने आप भी पावर का पिटारा हैं और यह महिंद्रा के दमदार इंजन लिस्ट में शामिल है। पॉवरट्रेन की बात करे तो यह इंजन 76 ps की पावर के साथ 210 Nm का टॉर्क बनाता है जो SUV को हर तरह के रास्तो पर चलने के काबिल बना देता हैं।
16 km का किफायती माइलेज
साथ ही इस नहीं SUV में माइक्रो हाइब्रिड टेक्नोलॉजी भी जोड़ दी गई हैं जिससे इसका माइलेज और भी ज्यादा बेहतर हो जाता है। इसमें आपको किफायती तौर पर 16 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज मिल जाता हैं। परफॉरमेंस को बैलेंस करके रखता हैं इसका 6-स्पीड मॉडल ट्रांसमिशन गियरबॉक्स, साथ ही इसमें रियर व्हील ड्राइव का ऑप्शन भी मिलने वाला है।
प्रीमियम इंटीरियर
Bolero 9 Seater का साइज तो बड़ा हैं ही लेकिन कम्फर्ट की भी कोई कमी नहीं हैं, इसमें प्रीमियम इंटीरियर सुविधाएं देखने को मिली है। इसमें सीट पर प्रीमियम फैब्रिक का यूज़ किया गया हैं जो काफी लक्ज़री और आरामदायक फील देता हैं।
इतने सारे फीचर्स
मनोरंजन के लिए इंटीरियर में 22.8 cm का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया गया हैं जो आपके और सवारियों के मनोरंजन का पूरा ख्याल रखता हैं। इसके अलावा ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, USB पोर्ट, Aux, इलेक्ट्रिकली एडजस्ट ORVM, फ्रंट और रियर में पावर विंडो मिल जाती हैं।
सेफ्टी फर्स्ट
सेफ्टी के मामले में भी महिंद्रा काफी आगे निकला हैं, इसमें आपको एंटीलॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS) और इलेक्ट्रॉनिक ब्रेकफोर्स डिस्ट्रीब्यूशन (EBD) जैसे आधुनिक फीचर्स दे डाले हैं। इसके अलावा डुअल एयरबैग्स, इंजन इमोबिलाइजर, ऑटो डोर लॉक जैसे कई और फीचर्स भी शामिल हैं।
वैरिएंट्स और कीमत
Bolero 9 Seater एक बढ़िया टूर पैकेज वाली SUV बनकर सामने आती हैं जिसमे इंजन पावर, इंटीरियर, बॉडी डिज़ाइन सभी एलिमेंट्स पर लाजवाब काम किया हैं, लेकिन कीमतों पर भी नजर डाल लीजिये। Bolero 9 Seater जिसका नाम Mahindra Bolero Neo+ हैं को भारतीय बाजार में दो वेरिएंट्स P4 और P10 में लाया गया हैं। जिसमे P4 की एक्स शोरूम कीमत 11.39 लाख रुपये है, वहीं इसके P10 वेरिएंट की कीमत 12.49 लाख रुपये एक्स शोरूम है।
यह भी पढ़े –
TATA के पीछे हाथ धोकर पड़ गयी MG की ये दो इलेक्ट्रिक कार, हो रही जमकर बिक्री
आँगन में खड़ी होगी सपनो की Creta 5 लाख से कम में, देखिये डिटेल्स
KTM की छूटी करने आई Yamaha R15 इतना प्यारा लुक और जबरदस्त फीचर
फैमिली की खुशी Alto 800 को सिर्फ 1 लाख में घर ले जाने जा बेहतरीन मौका, देखें कैसे
मोबाइल से कम कीमत में ले जाए Hero Electric Eddy, 85 किलोमटेर का रेंज और लाजवाब फीचर