M2GO X1: अगर आप भी इस समय इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से M2GO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी On-Road कीमत Rs.1,15,345 लाख है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर शानदार फीचर के साथ आती है जो सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखती है, इसे आप 17 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर ला सकते हैं. आइये जानते हैं कैसे?
M2GO X1 फीचर्स
M2GO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर के फीचर्स की बात करें तो कंपनी ने M2GO X1 इलेक्ट्रिक स्कूटर की फीचर्स को बेहतर बनाने के लिए इसमें डिजिटल स्पीडोमीटर ,डिजिटल टिप मीटर, डिजिटल ओडोमीटर, इंडिकेटर, साइड स्टैंड, यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, ट्यूबलेस टायर, एलईडी हेडलाइट, एलईडी टर्न सिंगल लैंप आदि का इस्तेमाल किया है।
M2GO X1 रेंज
इस इलेक्ट्रिक स्कूटर की रेंज को बेहतर बनाने के लिए इसमें शानदार बैटरी का इस्तेमाल किया है जो की एक सिंगल चार्ज में 120 किलोमीटर तक की रेंज देने की क्षमता रखती है। इस इलेक्ट्रिक स्कूटर को चार्ज होने में 3 से 4 घंटे का समय लगता है। यह इलेक्ट्रिक स्कूटर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की टॉप स्पीड से चलने की क्षमता रखते हैं।
M2GO X1 कीमत और EMI प्लान
M2GO X1 Electric Scooter की भारतीय मार्केट में कीमत मात्र 95,000 की कीमत के साथ में आता है। मगर इसे 17 हजार रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है जिसके लिए आपको 17 हजार रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.1,03,345 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 9.7 % इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs3,320 की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
68.75 kmpl का फूली माइलेज देगी Yamaha Fascino 125, फीचर्स और लुक देख हो जाएंगे फिदा
1 लाख से भी कम कीमत में अपना बना सकेंगे Kia seltos कार, जानिए कैसे?
भारतीय मार्केट में आने से पहले ही छा गई Nissan X-Trail 7 Seater SUV, स्कोडा कोडियाक से होगा मुकाबला
मात्र 50,544 रुपये डाउन पेमेंट करके घर लाएं Chevrolet Spark 1.0 LT कार, जानें EMI प्लान
प्रीमियम फीचर्स से लैस है Toyota Camry Hybrid कार, कीमत मात्र इतनी