Lexus LM कार में मिलते हैं TV, फ्रिज जैसे अनेको फीचर्स, कीमत जान लिए तो पैरो तले जमीन खिसक जाएगी

Mahima Gupta
3 Min Read
Lexus LM
खबर पढने के लिए अभी जुड़े 🙏 Join Now
Telegram Group Join Now

Lexus LM: अगर आप चलता फिरता बेडरूम का एहसास पाना चाहते हैं तो आज हम आपको एक ऐसे लग्जरी कार के बारे में बताने वाले हैं जिसमें टीवी, फ्रिज और बेडरूम जैसे कई अनेकों फीचर्स दिए गए हैं। जिसमें बैठकर आपको राजा-महाराजा वाली फिलिंग्स आने वाली है हम बात कर रहे हैं Lexus LM कार के बारे में जो आकर्षक लुक, एडवांस फीचर्स और एक से बढ़कर एक सुविधाओं से लैस है। ये कार देश की सबसे महंगी और लग्ज़री कार है, जिसके बारे में कुछ जानकारियां हमने इस लेख के माध्यम से बताई है।  

Lexus LM फीचर्स

लेक्सस LM कार में बड़े स्पिंडल ग्रिल, एलईडी हेडलैंप और टेल लाइट मिलते हैं. कार में आपको 20-इंच के अलॉय व्हील, पैनोरमिक सनरूफ और पावर टेलगेट मिलते हैं. कार के इंटीरियर की बात करें तो ये प्रीमियम लेदर अपहोल्स्ट्री, हीटेड और वेंटिलेटेड फ्रंट और रियर सीटें मिलती है। इसके आलावा इसके केबिन में 48 इंच का बड़ा टेलिविजन, सराउंड साउंड सिस्टम के साथ 23 स्पीकर और पिलो स्टाइल हेडरेस्ट दिया गया है।

Lexus LM लुक एवं डिज़ाइन

Lexus LM के लुक और डिज़ाइन की बात करें तो इसके फ्रंट में एक बड़ा ओवरसाइज़्ड ग्रिल दिया गया है, जो कि स्लिक LED हेडलैंप और स्टायलिश वर्टिकल फॉगलैंप हाउजिंग से कनेक्टेड है. स्लोपी बोनट, बड़ा ग्रिल और फ्रंट विंडशिल्ड इस एमपीवी की प्रेजेंस को और भी आकर्षण बनाता है. ग्रिल में हेक्सागोनल डिज़ाइन दिया गया है और फॉग लैंप के हाउजिंग को सैटिन सिल्वर फीनिश मिलता है।

Lexus LM माइलेज

इस Car में आपको 2.5 लीटर का चार Cylinder वाला Petrol Engine देखने को मिलता है। इस Car में आपको 190.42 bhp की Power 6000 rpm पर  देखने को मिलती है। इसके अलावा इस Car में आपको 242 Nm का Peak Torque 4500 rpm पर देखने को मिल जाता है। LM MPV  में आपको आटोमेटिक गियरबॉक्स देखने को मिल जाता है ।

Lexus LM कीमत

Lexus LM की कीमत 2 करोड़ रुपये से शुरू होती है और 2.50 करोड़ रुपये (एक्स-शोरूम पैन इंडिया) तक जाती है। .

यह भी पढ़े-

Suzuki GSX-8R स्पोर्ट बाइक को देख मां के लाडले हुए दीवाने, कीमत में तो दिया Yamaha को टक्कर

युवाओ का दिल चुराने आ गईं 7-सीटर Maruti XL7, 28km का माइलेज और रापचिक लुक के साथ

Girlfriend हो या Wife सबको पसंद आएगी नई TVS Apache RTR 125 बाइक, देखें कीमत

नई Swift को इस तरह से खरीदोगे तो हो जाएगी लाखो रुपयों की बचत, बस करना होगा ये काम

शेर की तरह दहाड़ते हुए लांच हुई नयी Pulsar N160, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और बेहतरीन सेफ्टी के साथ उड़ाएगी गर्दा

सिर्फ 6 लाख से मिलना शुरू हैं Maruti की ये गुड लुकिंग कार, माइलेज और फीचर्स दोनों हैं मस्त

Share This Article
Hello, My name is Mahima Gupta. I live in Singrauli district of Madhya Pradesh. I have been blogging since May 2021 and now I am working as a writer in the media site "Updatebull", my main purpose of working in the Updatebull website is that I can provide you with new information related to auto and tech in detail through this website. Thank you...
Leave a comment