KTM Duke 390 : KTM Duke बाइक इंडिया में युवा लोगों के बहुत ज्यादा पसंद करते है KTM Duke को पसंद करने का मुख्य कारण है इसमें बेहतरीन फीचर्स और बढ़िया डिजाइन का होना है KTM Duke 390 Bike को इंडिया में 2023 के लास्ट तक लॉन्च किया गया था और इस बाइक को आज भी बहुत ज्यादा पसंद किया जा रहा है तो चलिए KTM Duke 390 Bike में मिलने वाले फीचर्स और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानते है।
KTM Duke 390 Features
KTM Duke ने इस बाइक में पहले के सभी बाइक से बहुत कुछ बदलाव किया है इस बाइक में मिलने वाले फीचर्स कुछ इस प्रकार से है जिसमें चौड़ी एलईडी हेडलाइट, बूमरैंग आकर का डीआरएल, स्प्लिट सीट, लॉन्च कंट्रोल, क्विकशिफ्टर , 5 इंच TFT डिस्प्ले, यूएसबी पोर्ट, नेविगेशन, क्विकशिफ्टर, ड्यूल ABS, जैसे तमाम सुविधा दिया गया है यह बाइक चलाते समय काम आते है ।
KTM Duke 390 Engine
किसी भीं बाइक बढ़िया इंजन का होना बहुत ही ज्यादा जरुरी है इस बाइक में 399 cc का लिक्विड कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है बाइक का यह इंजन पॉवरफुल लगभग 44.25 bhp की पावर और 39 nm का टॉर्क जनरेट करने में पुरी तरह से सक्षम है यह इंजन 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ आता है जिससे ना सिर्फ रफ्तार मिलती है बल्कि बेहतर कंट्रोल भी मिलता है।
KTM Duke 390 Price
KTM Duke 390 Bike को कई वेरिएंट के साथ इंडिया में लॉन्च किया गया है इस बाइक की शुरूआती कीमत इण्डिया में ₹ 3,10,631 से है लेकिन बाइक के टॉप मॉडल लेने के लिए आपको ₹ 3.5 लाख रुपए देने पड़ सकते है KTM Duke के एक्स शोरूम से इसकी बुकिंग करवा सकते है यह बाइक राइडिंग करने के लिए बहुत बढ़िया है बाइक खरीदते समय इसमें मिलने वाले ऑफर को ध्यान में रखकर खरीदे क्योंकि इसके प्राइस में उतार चढाव होते रहते है ।
यह भी पढ़े :
रॉयल एनफील्ड की छूटी करने आई KTM Duke 390, राइडर के बजट में दमदार इंजन के साथ
Renault Triber 2024 का लाजवाब लुक देख, Maruti पहुंची सदमे में, कीमत भी एकदम धांसू
काफी कम कीमतों में मिल जाएगी Maruti की ये मस्त 7 सीटर SUV, 20 km का मस्त माइलेज