KTM Duke 125 : भारतीय बाजार की एक बहुत ज्यादा लाजवाब मोटरसाइकिल जो कि अपने कातिल लुक से सभी युवा को अपना दीवाना बनती आई है. इसका नाम केटीएम ड्यूक 125 है. यह बाइक भारतीय बाजार में बहुत समय से स्थित है और यह पर 125 सीसी के सेगमेंट के साथ में आती है जिसमें आपको बहुत से नई टेक्नोलॉजी के भी फीचर मिल जाते हैं जिनको आप रोजाना इस गाड़ी को राइट करते समय आसानी से इस्तेमाल कर सकते हैं. आगे इस केटीएम ड्यूक 125 की और सभी जानकारी दी गई है.
KTM Duke 125 धाकड़ फीचर
केटीएम ड्यूक 125 के फीचर की बात करें तो इसमें नई टेक्नोलॉजी के भी बहुत से फीचर दिए जाते हैं जैसे की एक बेहतरीन हेंडलबार, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, डिजिटलओडोमीटर, डिजिटल ट्रिपमी, डिजिटल टेकोमीटर, एक शानदार स्प्लिट सीट, समय देखने के लिए क्लॉक, पैसेंजर फुट्रेस्ट, इस बाइक के अन्य फीचर की बात करें तो एलईडीहेडलाइट, एलईडीटेल लाइट , टर्न सिंगल लैंप जैसी बहुत सी सुविधाएं इसमें दी जाती है जो कि रोजाना आपकी कहीं ना कहीं बहुत मदद करते हैं.
KTM Duke 125 दमदार इंजन
केटीएम ड्यूक 125 के इंजन की बात करें तो इसमें केटीएम कंपनी ने धाकड़ इंजन लगाया है जो की 124 सीसी का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन है. यह इंजन 12 Nm की टॉक के साथ 8000 rpm की मैक्स टॉर्क जनरेट करके देता है. इसके फ्यूल टैंक की बात करें तो इसमें कंपनी द्वारा 13 लीटर की टंकी दी जाती है जो कि इसको लगभग 46 किलोमीटर पर लीटर तक का जबरदस्त माइलेज देनेमें सक्षम है. वहीं इसके ब्रेकिंग की बात करें तो इसमें दोनों पहियों पर डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जाती है जो कि आपकी रीडिंग को स्मूथ बनती है.
KTM Duke 125 कीमत
केटीएम ड्यूक 125 को भारतीय बाजार में सिर्फ एक ही वेरिएंट के साथ में लॉन्च किया गया था जिसके इस वेरिएंट की कीमत भारतीय बाजार में लगभग 1.79 लाख रुपया हैं.
यह भी पढ़े :
KTM Duke के लालनटोप लुक को देख, यामाहा आई सदमे में इतने धाकड़ है फीचर
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में
शानदार लुक और धांसू फीचर के साथ पेश है Maruti New Sedan, जाने लांच डेट
New Mahindra XUV 3XO की इस गाड़ी ने उदा दिए सबके तोते, इसको देख CRETA भी आयी चिंता में