Komaki XGT Classic: जिस तरह से भारतीय मार्केट में Electric ऑटो मोबाइल की मांग बढ़ रही है। इसी के तहत कंपनी एक से एक बेहतरीन Electric ऑटोमोबाइल भी सबसे कम मूल्य में मार्केट में उतार रही है। यही वजह है कि कंपनियों के बीच तेजी से बढ़ती प्रतिस्पर्धा ग्राहकों को सीधा फायदा पहुंचाने का काम कर रही है।
आज हम आपको एक ऐसी शानदार Electric मोटर साइकिल के बारे में बताने जा रहे हैं, जो भारतीय मार्केट में लॉन्च हो गई है। यह बेहद मामूली मूल्य पर शानदार रेंज के साथ एक शानदार Electric मोटर साइकिल के रूप में उपलब्ध होने वाली है।
पाए 136 KM की दमदार रेंज
इस Electric मोटर साइकिल को हाल ही में भारतीय मार्केट में लॉन्च किया गया है। जिसके मॉडल का नाम Komaki XGT Classic Electric मोटर साइकिल रखा गया है। आपको जानकर खुशी होगी कि इस Electric Bike में आपको सिंगल चार्ज पर 136 KM की रेंज आसानी से मिल जाती है।
इसकी Battery क्षमता की बात करें तो इसमें आपको 3.26kwh की क्षमता वाला लिथियम आयन Battery पैक देखने को मिलता है। डिजाइनिंग पर ध्यान दें तो यह बिल्कुल पेट्रोल Engine वाली मोटर साइकिल जैसी दिखती है। जिससे आपको डिजाइनिंग के मामले में किसी भी तरह की कोई परेशानी नहीं होने वाली है।
पावरफुल फीचर्स के साथ
इसकी पावर की बात करें तो इसमें आपको सबसे मजबूत Electric मोटर देखने को मिलेगी, जो BLDC तकनीक पर आधारित होगी। इस मोटर की बदौलत यह न सिर्फ शानदार स्पीड देती है बल्कि इस मोटर साइकिल को हर तरह की सड़कों पर चलने में भी सक्षम बनाती है।
Features की बात करें तो इसमें आपको कई एडवांस Features देखने को मिलते हैं। जिसमें आप मोबाइल कनेक्टिविटी के जरिए इस मोटर साइकिल से जुड़ी हर जानकारी अपने फोन पर प्राप्त कर सकते हैं। फास्ट चार्जिंग सुविधा के कारण इसे कम समय में चार्ज किया जा सकता है।
मात्र इतनी कीमत में अपना बनाये
मूल्य के मामले में भी Electric मोटर साइकिल आपके बजट में फिट होने वाली है। क्योंकि इसे भारतीय मार्केट में महज ₹98,500 की एक्स-शोरूम मूल्य के साथ लॉन्च किया गया है। वहीं अगर आप इसे EMI प्लान के जरिए खरीदना चाहते हैं। तो आप हर महीने ₹3,273 की आसान किस्त देकर इस Electric मोटर साइकिल को अपना बना पाएंगे।
यह भी पढ़े>
बजाज पल्सर को टकर देने, आई सबकी चहिता Hero Splendor की Sport Edition
आम आदमी की बजट में पेश है, दमदार Maruti Alto 800 अपडेटेड फीचर्स के साथ नये अवतार में
Maruti लांच करने जा रही है, अपनी सबसे पहली Electric Car, 500km रेंज के साथ देखे लांच डेट
पेश है मिडिल क्लास के लिए Hero की सबसे सस्ती स्कूटर, देखे फीचर्स
₹50,000 से भी कम कीमत में Bajaj ला रहा है, अब तक की सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक स्कूटर देखे डिटेल्स
Market में तहलका मचाने लांच हुई दमदार इलेक्ट्रिक बाइक, 130 KM रेंज के साथ दमदार फीचर्स