Keeway V302C: क्रूजर बाइक को चाहने वाले देश में बहुत सारे लोग हैं, इन बाइक का भौकाली लुक और दमदमाता इंजन सभी के रोंगटे खड़े कर देता हैं। लेकिन इन सभी चीज़ो के बावजूज भी एक बाइक हैं Keeway V302C जो की Jawa और बुलट जैसी बाइक से भी ज्यादा दमदार लुक और इंजन पावर देती हैं। बाइक की डिटेल्स और लुक देखकर आपका भी दिमाग हिल जाने वाला हैं।
Keeway V302C क्रूजर बाइक अपने खतरनाक लुक के कारण ही चर्चा में आयी हैं बाइक दिखने में बिलकुल यमराज की सवारी जैसी खतरनाक लगती हैं।
298CC की ताकत
इसका इंजन भी एकदम पॉवरफुल हैं, क्युकी ये एक 298cc का लिक्विड-कूल्ड V-twin इंजन हैं इसका मतलब इस बाइक में 2 इंजन लगे हैं। यह इंजन 8500rpm पर 29.9PS की खतरनाक पावर और 6500rpm पर 26.5Nm का धांसू टॉर्क जेनरेट करता है। बाइक की परफॉरमेंस को बनाकर रखता हैं इसमें मिलने वाला 6 स्पीड मैन्युअल गियरबॉक्स जो की बाइक को सड़क पर एकदम धाकड़ तरीके से चलने में मददगार हैं।
आरामदायक राइड
इस खतरनाक लुक वाली बाइक में आपके आराम का ध्यान रखते हुए USD फोर्क और ड्यूल शॉक अब्सॉरबेर की सुविधा इसमें जोड़ी गई हैं। ये शॉक सस्पेंशन बड़े बड़े खड्डो पर भी आपको एक झटका नहीं लगने देंगे। इसके अलावा ब्रेकिंग सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए बाइक में फ्रंट व्हील में 300mm डिस्क ब्रेक और रियर व्हील में 240mm के डिस्क ब्रेक देखने को मिलते है। डुअल चैनल ABS की सुविधा बाइक में अचानक ब्रेक लगने पर आपका बैलेंस नहीं बिगड़ने देते।
फीचर्स से भरपूर
Keeway V302C कई सारे आधुनिक फीचर्स से भी लोडेड हैं, इसमें मिलने वाला डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर आपको बाइक की स्पीड, टैकोमीटर, ओडोमीटर, गियर पोजिशन जैसी जानकारी रियल टाइम में देता है। बाइक में फ्यूल इंजेक्शन सिस्टम और बेल्ट ड्राइव सिस्टम के फीचर्स भी दिए जाते है। भी दिया गया है।
कीमत
भारतीय बाजार में Keeway V302C को 3 वैरिएंट और 3 रंगों में बेचा जाता हैं, वही इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 3.89 लाख रुपये रहती है और टॉप मॉडल की कीमत 4.09 लाख रुपये रहती हैं।
यह भी पढ़े –
Jawa 42 को अपना बनाने का सुनहरा मौका, सिर्फ 1.25 लाख में ले जाये घर
गरीबो की लाज रखने आयी Nano Electric, घूमो 300 km नॉन स्टॉप, TATA की मजबूत बॉडी
गरीबो से अमीरो की लिस्ट में घुसी 9 सीटर Bolero, बन जाएगी नंबर 1 SUV
सिर्फ 24 हजार में मिल रही HF Deluxe, 70 km का किफायती माइलेज
गरीबो से अमीरो की लिस्ट में घुसी 9 सीटर Bolero, बन जाएगी नंबर 1 SUV