Kawasaki W175: आजकल के युवाओ को Kawasaki W175 बाइक काफी ज्यादा पसंद आ रही है क्यूँकि इस बाइक में जबरजस्त फीचर्स दिए गए है एवं काफी पावरफुल इंजन का इस्तेमाल किया गया है जो 77cc एयर-कूल्ड SOHC 2V सिंगल-सिलेंडर द्वारा ऑपरेटेड है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के माध्यम से 13bhp और 13.3Nm का टॉर्क पैदा करता है, आइये जानते हैं Kawasaki W175 के कीमत और फीचर्स के बारे में विस्तार से
Kawasaki W175 Look and Design
नई कावासाकी W175 के लुक और डिजाइन की बात करें तो यह कंपनी के एक अन्य मॉडल W800 से प्रभावित लगती है। W175 में राउंड हेडलाइट के साथ टियर-ड्रॉप स्टाइल फ्यूल टैंक, स्क्वैरिश साइड पैनल, फुल फ्रंट और रियर फेंडर, राउंड टर्न सिग्नल और साइड-स्लंग एग्जॉस्ट जैसे फीचर्स मिलते हैं। कावासाकी W175 में एक रेट्रोल डिजाइन मिलता है, और इसके ब्लैक कलर के इंजन कंपोनेंट्स और एक्जॉस्ट इसे एक आकर्षक लुक देते हैं।
Kawasaki W175 Engine & Mileage
Kawasaki W175 में 177cc एयर-कूल्ड SOHC 2V सिंगल-सिलेंडर द्वारा ऑपरेटेड है जो 5-स्पीड गियरबॉक्स के माध्यम से 13bhp और 13.3Nm का टॉर्क पैदा करता है. दोनों बाइक्स में 17-इंच के पहिये हैं, जिनमें W175 स्पोर्टिंग स्पोक रिम्स और ट्यूब वाले टायर हैं, जबकि W175 स्ट्रीट के ट्यूबलेस अलॉय व्हील्स हैं। वही अगर इसके माइलेज की बात करें तो ये बाइक आपको 40 kmpl. का माइलेज देगी।
Kawasaki W175 Price
Kawasaki W175 स्टैंडर्ड इबोनी कलर वैरिएंट की कीमत 1,47,000 रुपये है। जबकि Kawasaki W175 स्पेशल एडिशन रेड वैरिएंट की कीमत 1,49,000 रुपये है।
ये भी पढ़े-
कॉलेज के लड़को की पहली पसंद बनी TVS Apache RR 310 बाइक, जानें इसमें ऐसा क्या है खास
Honda की इस ब्यूटीफुल SUV पर आया धमाकेदार डिस्काउंट, जल्दी उठा लो फायदा
Hero के इस शानदार बाइक के आगे Xtreme 160R 4V है फीका ,मात्र 38 हजार रुपए डाउन पेमेंट कर ले आये घर
Yamaha जल्द ला रहा है अपना 155cc इंजन वाला शानदार स्कूटर, मिलेगा 65km का माइलेज
Hyundai को धक्का मारकर मार्केट से बाहर निकालेगी New Maruti Swift 2024, देखे कीमत