Kawasaki 2024 KLX230 S: अगर आप भी इस समय बाइक खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो आज आप लोगो को इस आर्टिकल के माध्यम से Kawasaki 2024 KLX230 S बाइक के बारे में बताने वाले हैं. जिसकी की Ex-showroom कीमत Rs. 5,21,000 लाख है। मगर इसे Rs.2,00,240 रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. आइये जाने कैसे?
Kawasaki 2024 KLX230 S Features
Kawasaki KLX 230 S बाइक के अगर फीचर्स की बात करें तो इसमें लाइम ग्रीन और ग्रे कलर ऑप्शन उपलब्ध है. इसके अलावा डिजिटल फीचर्स जैसे कि डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल , डिजिटल ऑडोमीटर , डिजिटल स्पीडोमीटर , डिजिटल फ्यूल गेज , हजार्ड वार्निंग इंडिकेटर, एवरेज स्पीड इंडिकेटर, कॉल या एसएमएस अलर्ट मिलेंगे, जबकि एलईडी हेडलाइट एलईडी ब्रेक लाइट एलइडी तैल लाइट एलईडी टर्न सिग्नल डुएल टोन कलर के साथ ही एक मजबूत बॉडी वर्क दिया जा रहा है और इसमें आप लोगों को स्मार्टफोन कनेक्टिविटी ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और वाई-फाई कनेक्टिविटी जैसे फीचर्स भी मिल सकते हैं।
Kawasaki 2024 KLX230 S Engine
2024 Kawasaki KLX230 S में मौजूद इंजन के बारे में अगर बात करें तो इस बाइक में 233cc का सिंगल सिलेंडर इंजन दिया गया है जो 8000 rpm पर 20 hp की पावर और 6000 rpm पर 20.6 Nm का टॉर्क जेनरेट करता है यह इंजन सिक्स स्पीड गियर बॉक्स के साथ जुड़ा हुआ है वही इस स्पोर्टी लुक वाली बाइक में फ्यूल टैंक कैपेसिटी 8 लीटर है।
Kawasaki 2024 KLX230 S Price & EMI Plan
भारतीय बाजार में Kawasaki 2024 KLX230 S की कीमत Ex-showroom कीमत Rs. 5,21,000 लाख है। मगर इसे 2,00,240 रुपये डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है इसके लिए सबसे पहले आपको 2,00,240 रुपये डाउन पेमेंट करना होगा, डाउन पेमेंट करने के बाद Rs.4,68,900 रुपये का लोन लेना होगा इसके बाद 10% इंटरेस्ट रेट के साथ 3 साल तक 12,581 रुपये की ईएमआई भरनी होगी।
यह भी पढ़े-
Kawasaki की पर काटने आ गई BMW R12 बाइक, कीमत है इतनी, जानिए डिटेल
30 हजार से भी कम कीमत में अपना बनाएं BMW G 310 GS बाइक, जानें फीचर्स और कीमत के बारे में
रॉयल एनफ़ील्ड को टक्कर देने जल्द आ रही है BSA Gold Star 650 बाइक, मिलेगा 652 सीसी का पावरफुल इंजन
Innova Crysta कार को दिल दे बैठीं Mirzapur Season 3 की बिना भाभी, जानें कीमत
हुंडई क्रेटा को टक्कर देने जल्द ही आ रही है Tata Curvv, कीमत होगी आपके बजट में