Kabira Mobility Km3000: अगर आप भी ज्यादा रेंज वाली इलेक्ट्रिक बाइक की तलाश में है तो आपको एक बार Kabira Mobility Km3000 इलेक्ट्रिक बाइक के बारे में जरूर जाना चाहिए क्योंकि यह बाइक दिखने में जितनी ज्यादा शानदार एवं खूबसूरत है उतना ही ज्यादा रेंज भी प्रदान करती है।
Kabira Mobility Km3000 बाइक के बारे में
Kabira Mobility Km3000 इलेक्ट्रिक बाइक में फीचर्स के तौर पर 5 इंच का टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंट्रोल और टेलीस्कोपिक वर्क के साथ मोनोशॉक सस्पेंसर और फ्रंट में डिस्क ब्रेक की सुविधा दी जा रही है जो की रियल में भी डिस्क ब्रेक और बल्ब प्रोजेक्टर हैंडलम के साथ एलईडी टर्न सिग्नल दिया गया है जो टेल लैंप जैसे शानदार कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम के साथ आने वाली बाइक है। एवं इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, GPS नेविगेशन, और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी जैसी सुविधाएं शामिल हैं।
Kabira Mobility Km3000 बैटरी व रेंज
Kabira Mobility Km3000 में 12 किलोवाट हब माउंटेड मोटर दी गई है जो 16.3 पीएस की पावर 192 एनएम का टॉर्क देती है। कंपनी का दावा है कि यह बाइक 0 से 40 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार को महज 2.9 सेकंड में पकड़ लेती है। इसकी टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटे है। इसके अलावा, यह इलेक्ट्रिक साइकिल सिंगल चार्ज पर 210 किमी तक की रेंज प्रदान करती है।
Kabira Mobility Km3000 कीमत
भारत में Kabira Mobility KM3000 की कीमत 1,62,960 से शुरू होती है और इसके टॉप वैरियंट की कीमत 1.74 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत है।
यह भी पढ़े-
अंतरराष्ट्रीय बाजार में धमाल मचाने आया 2025 KLX 230R S, जानें डिटेल
360-डिग्री कैमरा फीचर्स के साथ युवाओं के दिल की मल्लिका बनकर आई Jeep Compass, जानें कीमत
30,000 रुपये डाउन करके घर लाये TVS Apache RR 310 स्पोर्ट बाइक, जानें EMI प्लान
Wife को मार्केट की सैर कराने के लिए आज ही घर लाएं Oben Rorr इलेक्ट्रिक बाइक, मिलेगा 187KM का रेंज
28 जून को लॉन्च होगी KTM 790 Adventure बाइक, फीचर्स इतने तगड़े की तुरंत खरीद लोगे