नदी पहाड़ो को टापने वाली Jeep Compass SUV की कीमतों में आयी भारी गिरावट, अब सिर्फ इतनी लाख में ले आप घर

Mayur Gawhade
3 Min Read
Jeep Compass

Jeep Compass: देश में SUV सेगमेंट में Jeep कंपनी का बड़ा नाम हैं, इनकी गाड़िया खासकर ऑफ रोडिंग के लिए ही बनी होती हैं, दमदार इंजन पावर और लक्ज़री इंटीरियर के लिए मशहूर Jeep Compass SUV की कीमतों में हाल ही भारी गिरावट की गयी हैं जिसके बाद SUV पर आपको अच्छी खासी कीमत देखने को मिल रही हैं।

पॉवरफुल इंजन वाली Jeep Compass

Jeep Compass में हाई पावर वाला 2.0-लीटर डीजल इंजन लगा हुआ है, जो की 170ps की मैक्स पावर और 350Nm का पीक टॉर्क गेनेराते करता है। इसमें आपको 6-स्पीड मैनुअल या 9-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स ऑप्शन मिल जाते है। SUV में आपको फ्रंट-व्हील और ऑल-व्हील ड्राइव (AWD) दोनों ऑप्शन मिल जाते हैं। इस दमदार SUV में मिलने वाले माइलेज की बात करे तो इसमें आपको 15 से 17 किलोमीटर प्रति लीटर तक का माइलेज देखने को मिल जाता है।

इंटीरियर में प्रीमियम फीचर्स

Jeep Compass
Jeep Compass

Jeep Compass के इंटीरियर में मिलने वाले फीचर्स की बात करे तो यहाँ आपको कनेक्टेड कार टेक्नोलॉजी के साथ 10.1-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम देखने को मिल जाता हैं वही एक और 10.25-इंच का डिजिटल ड्राइवर डिस्प्ले भी दिया गया है। अन्य सुविधाओं के तौर पर इसमें आपको वैटीलेटेड फ्रंट सीट्स के साथ ही वायरलेस फोन चार्जर, क्रूज कंट्रोल, डु्ल-जोन क्लाइमेट कंट्रोल और सनरूफ जैसी प्रीमियम फीचर देखने को मिल जाता हैं।

लाखो रुपयों की आयी कमी

बात की जाए Jeep Compass की भारतीय बाजार में कीमतों की तो पहले इसके दो बेस वेरिएंट की कीमत 20,69,000 रुपए थी, जो की अब घटकर 18,99,000 रुपए हो गई है इसमें 1.70 लाख रूपए की कटौती देखी गयी हैं। वही सनी वैरिएंट्स में भी 2.50 लाख रूपए की कटौती की गयी हैं। SUV आपको कुल 11 वैरिएंट्स में उपलब्ध हैं।

यह भी पढ़े –

649CC इंजन के साथ भौकाली लुक में धमाल मचाने आई अपडेटेड बाइक Kawasaki Ninja 650

भारतीय बाजार में जल्द ही तबाही मचाने आ रही है 5-Door Mini Cooper कार, जानें कीमत

लाख रुपये खर्च करने से अच्छा है यहाँ से मात्र 16 हजार रुपये में खरीद लें Hero Xtreme 160R स्पोर्ट बाइक

प्रेमिका को कॉलेज की सैर कराने के लिए परफेक्ट है Honda Hornet 2.0 बाइक

यामाहा की तेरही करने मार्केट में आ गई BMW R 1300 GS बाइक, 200kmph की टॉप स्पीड से दौड़ेगी

Share This Article
Hello, my name is Mayur Gawhade. I have been blogging since 2022 and now I am working as a writer in a leading news media site “Updatebull”, I will share automobile related updates with my articles as soon as possible. thank you✌
Leave a comment