Jawa Perak: दोस्तों देश में क्लासिक बाइक के बहुत अधिक डिमांड हैं और कई कंपनिया अपनी अपनी पॉवरफुल बाइक को लांच करती रहती हैं। दोस्तों यह सेगमेंट ही दमदार बाइक का रहता हैं इसीलिए इनमे दमदार बाइक और भारी बाइक ही लांच की जाती हैं। अगर आप भी एक नयी क्लासिक बाइक लेने का विचार कर रहे थे तो आपके लिए अच्छी खबर हैं चलिए जानते हैं।
लोगो को लुभा रही Jawa Perak
Jawa अपनी नयी तगड़ी बाइक Perak ने फिलहाल ग्राहकों के दिलो को लूट रखा हैं। यह बाइक अपने यूनिक डिज़ाइन, रोड प्रजेंस और पॉवरफुल बिल्ड के कारण चर्चा में हैं।
पॉवरफुल इंजन
नयी Jawa Perak बाइक में आपको 334 CC का पावरफुल BS6 इंजन दिया जाता है, यह इंजन 39.9 PS की पावर के साथ 30 Nm का टॉर्क बनाता हैं। इस इंजन के साथ यह बाइक रोड पर दमदार परफॉर्मेंस देती हैं। इस इंजन के साथ यह बाइक आपको सड़क पर 35 km का माइलेज देती हैं।
दमदार फीचर्स
Jawa Perak के फीचर्स की बात करे तो इसमें Analog और digital instrument console, twin exhaust, analog fuel gauge, pass switch, halogen headlight, LED taillight, low battery indicator and dual channel ABS देखने को मिल जाते हैं। बाइक लुक और डिज़ाइन के साथ सभी फीचर्स से भी भरी हुई हैं।
भारत में कीमतें
Jawa Perak एक क्लासिक स्टाइलिश बाइक हैं जो की 350 CC सेगमेंट में काफी प्रसिद्द हैं। इसकी शुरुवाती एक्स शोरूम कीमत 2.13 लाख रुपये के आस पास रहती हैं। साथ ही Jawa का स्टाइलिश और यूनिक लुक लोगो को आकर्षित करता हैं। बाइक में आपको सिंगल सीट, टियरड्रॉप फ्यूल टैंक और चौड़े हैंडलबार मिलते हैं। भारतीय बाजार में इसका मुकाबला रॉयल एनफील्ड क्लासिक 350, रॉयल एनफील्ड मेटेओर 350, होंडा सीबी350, येज़्दी रोडस्टर, बेनेली इम्पीरियल 400 जैसी बाइक के साथ रहता हैं।
इंजन | 334 सीसी |
पावर | 39.9 पीएस |
टॉर्क | 30 एनएम |
माइलेज | 34.05 किमी/लीटर |
वजन | 185 किग्रा |
ब्रेक | डबल डिस्क |
यह भी पढ़े –
Splendor का ज़माना गया, अब TVS की ये बाइक बन गयी हैं सबके दिलो की रानी
NANO Electric ने लगा दिया MG Comet के शोरूम पे ताला, दें रही 300km की रेंज
Activa को मात दे रहा Yamaha का ये पॉवरफुल स्कूटर, देखें डिटेल्स
5 सेकंड में 100km की रफ़्तार से गर्दा उड़ाने आई, KTM 390 Duke कड़क फीचर्स के साथ इतनी कीमत
Maruti का जनाज़ा निकालने आयी Toyota की तगड़ी SUV, माइलेज और सेफ्टी में बवाल