Jawa 42 Bobber Black Mirror: अगर आप भी क्लासिक बाइक के दीवाने हैं या फिर आपको Jawa 42 Bobber को अपना बनाना हैं लेकिन आपके पास बजट की कमी हैं तो कोई दिक्क्त नहीं आप इस मोटरसाइकिल को काफी आसान किस्तों पर घर ले जा सकते हैं। Jawa 42 Bobber का Black Mirror वेरिएंट काफी रौबदार बाइक हैं जिसे देश में काफी पसंद किया जा रहा हैं।
7,000 की किस्तों पे घर ले जाएँ
बात करे तो Jawa 42 Bobber Black Mirror की ऑन रोड कीमत की तो यह आपको 2.85 लाख रूपए के आस पास पड़ जाएगी। अगर आप इसके 36 महीनो वाली EMI प्लान से 10% ब्याज दर से खरीदते हैं तो आपको इसके लिए 74,210 रूपए की डाउन पेमेंट करनी होगी जिसके बाद आपको सिर्फ 7000 रूपए की मासिक EMI का भुगतान करना होगा। ऐसे में आपको पूरे पैसे भी नहीं देगा होगा और आपकी बाइक भी आ जाएगी।
दमदार इंजन पावर
Jawa 42 Bobber क्रूजर बाइक आपको देश में 5 वेरिएंट और 6 कलर में उपलब्ध रहती है। Jawa 42 Bobber में आपको 334cc का BS6 इंजन देकने को मिलता है जिसके द्वारा बाइक को 29.51 bhp की पावर के साथ 32.74 Nm का पीक टॉर्क देखने को मिल जाता है। बाइक के रियर और फ्रंट दोनों व्हील में डिस्क ब्रेक के साथ एंटी-लॉकिंग ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है।
फीचर्स
Jawa 42 Bobber क्रूजर बाइक में आपको मिल जाती हैं आकर्षक LED लाइटिंग, डिजिटल स्पीडोमीटर, ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, टैकोमीटर और साइड स्टैंड इंजन कट-ऑफ, फ्यूल लेवल रीडआउट जैसी सभी जानकारी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल पर दिखाई जाती है। कम्फर्ट के लिए बाइक में टेलिस्कोपिक फ्रंट फोर्क्स और मोनोशॉक अब्सॉरबेर लगे हैं।
यह भी पढ़े –
KTM, Yamaha का सूपड़ा साफ़ कर सकती हैं ये चाइनीज सुपर बाइक, एकदम झक्कास लुक
बढ़ाने आई Creta की परेशानी, Renault Kiger Car, 20Km के धांसू रेंज के साथ
धाकड़ फीचर और जबरदस्त लुक के साथ लांच होगी होंडा एक्टिवा 5G, कीमत देखकर हो जाओ खुश
Royal Enfield Hunter को बनाए अपना मात्र 4,868 की क़िस्त पर, जाने धांसू EMI प्लान
Royal Enfield Hunter को बनाए अपना मात्र 4,868 की क़िस्त पर, जाने धांसू EMI प्लान