Jawa 350 Classic : जावा येजदी मोटरसाइकल कंपनी ने भारतीय बाजार में अपनी Jawa 350 Classic लॉन्च कर दी है, जो कि कंपनी की बाकी बाइक के मुकाबले ज्यादा लंबी, चौड़े टायर्स और ज्यादा व्हीलबेस के साथ है। जावा 350 में टॉप टियर ब्रेकिंग सिस्टम, 280 एमम फ्रंट और 240 एमएम रियर डिस्क ब्रेक जैसे अनेको फीचर्स देखने को मिलते हैं, चलिए आपको जावा की इस नई बाइक की कीमत और खासियत बताते हैं।
Jawa 350 Classic फीचर्स
कंपनी का दावा है कि Jawa 350 Classic मोटरसाइकल में सबसे अच्छी हैंडलिंग और ब्रेकिंग के साथ ही सेफ्टी भी जबरदस्त मिलेगी। इसमें टॉप टियर ब्रेकिंग सिस्टम, 280 एमम फ्रंट और 240 एमएम रियर डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल एबीएस, टेलिस्कोपिक फ्रंट फॉर्क और डुअल रियर शॉक्स समेत कई खास खूबियां हैं।
Jawa 350 Classic कलर ऑप्शन
जावा 350 रेंज को ओब्सीडियन ब्लैक, ग्रे, डीप फॉरेस्ट, क्रोम – मैरून, ब्लैक, व्हाइट और मिस्टिक ऑरेंज जैसे आकर्षक रंगों में पेश किया गया है।
Jawa 350 Classic इंजन और माइलेज
Jawa 350 Classic बाइक 7,000 आरपीएम पर 22.26 बीएचपी की अधिकतम पावर और 5,000 आरपीएम पर 28.1 एनएम का पीक टॉर्क आउटपुट देता है। ऑन ड्यूटी गियरबॉक्स एक 6-स्पीड यूनिट है, जिसमें स्लिप-एंड-असिस्ट क्लच मिलता है। वहीं अगर माइलेज की बात करें तो 30-35 किलोमीटर प्रति लीटर है।
Jawa 350 Classic कीमत और EMI प्लान
Jawa 350 Classic के कीमत की बात कर ली जाए तो Jawa 350 Classic बाइक की On-Road कीमत Rs.2,70,000 लाख है। मगर इसे 24,825 हजार रुपए डाउन पेमेंट करके भी घर लाया जा सकता है. डाउन पेमेंट करने के बाद 2,23,423लाख का लोन लेना होगा इसके बाद 6% इंटरेस्ट रेट के साथ 36 महीना तक Rs. 6,792 रुपए की EMI भरनी होगी।
ये भी पढ़े-
बाप रे, 720km का तगड़ा रेंज देगा Felo Tooz इलेक्ट्रिक बाइक, जानें डिटेल
मात्र 85,000 रुपये शो-रूम में जमा करके अपना बनाये TVS NTORQ 125 स्कूटर
बाजार में छा गई Hero Xoom 160, माइलेज इतना जबरजस्त की आप भी कहेंगे वाह…
Thar Armada का होने जा रहा हैं आगमन, इतने हाई पावर और फीचर्स से रहेगी लेस